Weight Loss Program

शनिधाम ने की सात सौ परिवारों की सहायता

शनिधाम ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गत रविवार को गरीब कार्ड योजना के तहत खाद्य सामग्री वितरण व स्वास्थ्य जांच शिविर में सामग्री प्राप्त करने वाले लोगों की भीड़ जुटी रही। कृषि भवन परिसर में आयोजित शिविर में श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज व एडीएम हरफूलसिंह यादव के हाथों जब जरूरतमंदों ने खाद्य सामग्री व पेंशन की राशि दी तो उनके चेहरे खुशी से चमक उठे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दाती महाराज ने कहा कि मनुष्य को अपनी मातृभूमि की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। मातृभूमि की सेवा करने वाले व्यक्ति पर परमात्मा की असीम कृपा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि वे जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं। दाती महाराज ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से 9 दिसंबर को इस योजना को दो साल पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीब कार्ड योजना को बंद नहीं किया जाएगा, यह योजना आगे भी निरंतर रहेगी। इस योजना के तहत लाभ लेने वाले लोगों के कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही लाभ प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या में और भी बढ़ोतरी की जाएगी।

एडीएम हरफूलसिंह ने कहा कि दाती की ओर से चलाई जा रही इस योजना के तहत प्रतिमाह राशन सामग्री, नकद राशि व दवाइयां दी जाती हैं, जिससे कई लोगों को राहत मिल रही है। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त नीरज के पवन, डॉ. एचएम चौधरी, डॉ. देवेंद्र चौधरी, सोहन चंदेल, अंबालाल वागोरिया, राकेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के तहत करीब 700 परिवारों को ट्रस्ट की ओर से 10 किलो गेहूं व पेंशन के रूप में तीन सौ रुपए नकद प्रदान किए। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से वृद्ध लोगों को छड़ी भी वितरित की गई। हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त नीरज के पवन ने श्री शनिधाम और दाती महाराज के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दाती महाराज पाली के लिए वरदान हैं।

� द�� ��@���/��राज का ग्रामीणों व श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव द्वारा भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रमोदपालसिंह मेघवाल, दिनेश आदिवाल, राजेश पटवा, रमजान खान, भवानीसिंह राठौड़, महेन्द्रसिंह गेहलोत, पारस बेग मिर्जा, तरूण जांगिड़, गजेन्द्र सैन, सदीक खान, सज्जनसिंह पंवार, मुताफ खां पठान, किरणसिंह, आजाद बेग मिर्जा, जितेन्द्र ख्ंिाची, जहानिसार बेग मिर्जा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

 

श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव के तत्वाधान में आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत जब मंच पर गुरुकुल महाविद्यालय आलावास के मासुम बालिक-बालिका कन्य भ्रूण हत्या पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। तथी इनकी प्रस्तुत देख दाती महाराज भी भावुक हो गये और वह अपने आंखों से बहने वाले आंसुओं को रोक नहीं पाये। दाती को भावुक होते देख कार्यक्रम उपस्थित जनसमुदाय की आंखों से भी आंसू बहने शुरू हो गये।

 

भजन संध्या ने किया भावविभोर

दाती एक एहसास व बेटी बचाओ कार्यक्रम का शुभारंभ भजनों से हुआ जिसमें भजन गायक धर्मेन्द्र चारभुजा ने गणपति वंदना के साथ किया। उसके बाद गुरुवंदना सहित गायक महेश पंवार ने शानदार भजन प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोबार कर दिया।

स्वागत के लिए सैलाब

बेटी बचाओ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पुष्पेन्द्रसिंह राणावत विधायक बाली,दाती शिष्य लाल महाराज देसूरी,अचलाराम मेघवाल पुर्व मंत्री,श्रीमती बुद्वकंवर चौहान प्रधान देसूरी,रतन जणवा जिलाध्यक्ष किसान खेत मजुदर कांग्रेस,प्रमोदपालसिंह मेघवाल जिला परिषद सदस्य,यशपालसिंह राजपुरोहित जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस,डॉ.राजेश राठौड़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी देसूरी,वही भामाशाह चन्द्र शेखर मेवाड़ा उपसरपंच घाणेराव,सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित,श्रीमती फुलीदेवी चौधरी सरपंच आना,श्रीमती दरिया मेघवाल सरपंच दुदापुरा,नरेन्द्रसिंह सोलंकी मास्टर सिंकदर खान पठान देसूरी,जसवंतसिंह उदावत खिडाड़ासहित अन्य अतिथियों का श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव द्वारा भव्य स्वागत किया।

सहयोग के लिए की गई सराहना

श्री शनिदेव सेवा समिति घणेराव के तत्वाधान में आयोजित दाती एक एहसास व बेटी बचाओ कार्यक्रम में भामाशाह देवेन्द्रसिंह राजपुरोहित मारवाड़ जक्शन,विक्रमसिंह इंदा गुडा जाटान,चन्द्रशेखर मेवाड़ा उपसरपंच घाणेराव,रतनलाल जणवा चौधरी शोभावास,बाबुलाल चौधरी सरपंच ढालोप,श्रीमती फुलीदेवी जणवाा चौधरी सरपंच आना,श्रीमती दरिया मेघवाल सरपंच दुदापुरा,किशोर भाटी समाजसेवी सादड़ी,दौलाराम माली घाणेराव,नरेन्द्रसिंह सोलंकी घाणेराव,रोकश मेवाड़ा अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी सादडी एवं नवरात्री गरबा मंडल मुख्य बाजार घाणेराव का महत्तपूर्ण सहयोग रहा।