Weight Loss Program

लोगों को बांटी खुशी

श्रीशनिधाम का एक और सार्थक प्रयास
लोगों को बांटी खुशी
सरकार की ओर से पाली के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय में नसंबदी और नलबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्रीशनिधाम ट्रस्ट की ओर से लोगों को कंबल वितरित किए गए। शिविर के दौरान श्रीशनिधाम के कार्यकर्ताओं ने लोगों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना तो लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
गौरतलब है कि श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज पाली और यहां के लोगों के कल्याण और उन्नति के लिए प्रयासरत रहते हैं। इसके लिए वह सदा अपने स्तर पर कई सार्थक प्रयास करते हैं। इसके अलावा जनकल्याण में सरकार की ओर से किए जाने वाले कार्यों में भी बढ़ चढक़र सहायता प्रदान करते हैं। दाती महाराज के प्रयास से ही पाली में दाती संकट मोचक योजना, दाती गरीब कार्ड योजना और दाती सुमंगला योजना का सफल संचालन हो रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से कई जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा आपदा और संकट की घड़ी में भी श्रीश्री शनिधाम की ओर से लोगों को राहत और सहायता सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। बता दें कि 27-28 फरवरी 2012 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय बांगड़ चिकित्सालय, पाली में आयोजित मेगा नसबंदी शिविर में 118 महिलाओं तथा 10 पुरुषों की नसबंदी की गयी। इस मौके पर मां श्रृद्धा, डॉ जी.एस.राठौड़, डॉ. के एल मण्डोरा, एडिशनल सी.एम.एच.ओ. पाली ,डॉ मोतीलाल मेवाड़ा, लालसिहं आदि ने श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज के निर्देशन में शिविर में लोगों को कंबल वितरित किए।