Weight Loss Program

'बेटी बचेगी तो बचेगा समाज और देश'

श्री शनिधाम ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को आलावास में संचालित गुरुकुल आश्वासन बालग्राम में महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज के सानिध्य में जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित की गई। 
साथ ही दो गरीब बेटियों की शादियों का सामान भी दिया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दाती महाराज ने कहा कि बेटियां घरों को रोशन करती है। समाज व राज्य के साथ हम सभी का सामूहिक दायित्व है कि बेटियों के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर कर उन्हें शिक्षित करे, ताकि वे दो परिवारों का भविष्य संवार सके। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को कन्या भू्रण हत्या को रोकने का संकल्प भी दिलाया। गौरतलब है कि शनिधाम ट्रस्ट सामाजिक सरोकार के तहत पिछले 12 साल से जरूरतमंद परिवारों को हर सर्दी की सीजन में कंबल तथा गर्म वस्त्र बांट रहा है। इस मौके पर महंत श्रद्घापुरी, महंत दयापुरी, महंत प्रेमपुरी, नरेश ओझा, सोजतरोड सरपंच कुंदनसिंह, विष्णु व्यास, उदयसिंह जैतावत, अंबालाल, रमेश, पारसमल, डॉ. एचएम चौधरी,डॉ. देवेंद्र चौधरी, राकेश गुप्ता तथा डॉ. मोतीलाल मेवाड़ा समेत कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।