Weight Loss Program

रूढि़वादी मानसिकता की बेड़ी तोड़ो, बेटी बचाओ

घाणेराव में रविवार रात्रि में आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम में श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज ने  कहा कि कन्या संतान के प्रति अरुचि की सदियों पुरानी मानसिकता की बेड़ी को तोडऩे का समय आ गया है। अगर बेटियां नहीं बची तो इस सृष्टि का बचाना मुिश्कल हो जायेगा।

दाती महाराज ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या समाज के माथे पर एक घिनौना कलंक है और इसे लोगों में जागृति लाए बिना ही शायद ही मिटाया जा सकता है। यह घोर विडंबना है कन्या भू्रण हत्या को लेकर अभियान चला जा रहे है। उसके बावजूद इन कन्या भू्रण हत्या का अंतहीन सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा घटनाओं से लगता है कि आज बदते परिदृश्य के बावजुद समाज इन अजन्मी बेटियों को मारने पर तुला है।

इससे पुर्व आलावास गुरुकुल महाविद्यालय के करीब 150 बालक-बालिकाओं ने एक साथ मिलकर कन्या भ्रूण हत्या पर जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसे देख पांडाल में उपस्थित ग्रामीण भावविभोर हो गए। करीब दो घंटों तक इन बच्चों ने प्रस्तुति देकर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या को लेकर जागरूक करने का जो प्रयास किया, उसे देख हर कोई दंग रह गया क्योंकि एक साथ 150 बच्चों का कार्यक्रम शायद ग्रामवासी पहली बार देख रहे थे। इन बच्चों की कला व संस्कृति व ज्ञान से साफ नजर आ रहा था। कि दाती महाराज ने इन बच्चों को ऐसी शिक्षा दी है, जिससे इनका सर्वांगीण विकास हो रहा है।  अंत में छात्रा शिवानी ने आंखों में आंसू भरकर दाती महाराज की तरफ से ग्रामीणों के सामने झोली फेलाकर अनाथ बालिका दाती को देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर समारोह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन विरेन्द्र परिहार जयपुर एवं विक्रम आदिवाल घाणेराव ने किया।

घाणेराव में आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम में उपस्थित दाती महाराज का ग्रामीणों व श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव द्वारा भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रमोदपालसिंह मेघवाल, दिनेश आदिवाल, राजेश पटवा, रमजान खान, भवानीसिंह राठौड़, महेन्द्रसिंह गेहलोत, पारस बेग मिर्जा, तरूण जांगिड़, गजेन्द्र सैन, सदीक खान, सज्जनसिंह पंवार, मुताफ खां पठान, किरणसिंह, आजाद बेग मिर्जा, जितेन्द्र ख्ंिाची, जहानिसार बेग मिर्जा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव के तत्वाधान में आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत जब मंच पर गुरुकुल महाविद्यालय आलावास के मासुम बालिक-बालिका कन्य भ्रूण हत्या पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। तथी इनकी प्रस्तुत देख दाती महाराज भी भावुक हो गये और वह अपने आंखों से बहने वाले आंसुओं को रोक नहीं पाये। दाती को भावुक होते देख कार्यक्रम उपस्थित जनसमुदाय की आंखों से भी आंसू बहने शुरू हो गये।

 

भजन संध्या ने किया भावविभोर

दाती एक एहसास व बेटी बचाओ कार्यक्रम का शुभारंभ भजनों से हुआ जिसमें भजन गायक धर्मेन्द्र चारभुजा ने गणपति वंदना के साथ किया। उसके बाद गुरुवंदना सहित गायक महेश पंवार ने शानदार भजन प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोबार कर दिया।

स्वागत के लिए सैलाब

बेटी बचाओ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पुष्पेन्द्रसिंह राणावत विधायक बाली,दाती शिष्य लाल महाराज देसूरी,अचलाराम मेघवाल पुर्व मंत्री,श्रीमती बुद्वकंवर चौहान प्रधान देसूरी,रतन जणवा जिलाध्यक्ष किसान खेत मजुदर कांग्रेस,प्रमोदपालसिंह मेघवाल जिला परिषद सदस्य,यशपालसिंह राजपुरोहित जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस,डॉ.राजेश राठौड़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी देसूरी,वही भामाशाह चन्द्र शेखर मेवाड़ा उपसरपंच घाणेराव,सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित,श्रीमती फुलीदेवी चौधरी सरपंच आना,श्रीमती दरिया मेघवाल सरपंच दुदापुरा,नरेन्द्रसिंह सोलंकी मास्टर सिंकदर खान पठान देसूरी,जसवंतसिंह उदावत खिडाड़ासहित अन्य अतिथियों का श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव द्वारा भव्य स्वागत किया।

सहयोग के लिए की गई सराहना

श्री शनिदेव सेवा समिति घणेराव के तत्वाधान में आयोजित दाती एक एहसास व बेटी बचाओ कार्यक्रम में भामाशाह देवेन्द्रसिंह राजपुरोहित मारवाड़ जक्शन,विक्रमसिंह इंदा गुडा जाटान,चन्द्रशेखर मेवाड़ा उपसरपंच घाणेराव,रतनलाल जणवा चौधरी शोभावास,बाबुलाल चौधरी सरपंच ढालोप,श्रीमती फुलीदेवी जणवाा चौधरी सरपंच आना,श्रीमती दरिया मेघवाल सरपंच दुदापुरा,किशोर भाटी समाजसेवी सादड़ी,दौलाराम माली घाणेराव,नरेन्द्रसिंह सोलंकी घाणेराव,रोकश मेवाड़ा अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी सादडी एवं नवरात्री गरबा मंडल मुख्य बाजार घाणेराव का महत्तपूर्ण सहयोग रहा।