Weight Loss Program

हमेशा अच्छे कर्म करें : परमहंस दाती महाराज

सादडी . मनुष्य जीवन बडी मुश्किल से व अच्छे कर्मो के फल से मिलता है जो दुर्लभ है अत: इहमें इसे व्यर्थ नहीं गवांना चाहिये हमें हमेशा अच्छे कर्म के साथ माता-पिता की सेवा प्राणी मात्र व देश की सेवा में लगाना चाहिये यह उद्गार शनिधाम के प्रणेता सन्त परमहंस दाती महाराज ने व्यक्त किये । वे बुद्धवार की रात बाहरली सादडी के मौकाजी बस्ति में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार के लोकापर्ण समारोह के बाद विशाल धर्म सभा को स बोधित कर रहे थे । दाती मदन महाराज ने कहा की आज ईश्वर की तलाश में मनुष्य भटक रहा है तथा वो बाहरी दुनिया में ईश्वर को खोज रहा है जब कि ईश्वर हमारे अन्दर ह्दय में समाया हुआ है अत: हमें ईश्वर प्राप्ति के लिये सद्गुरू ही हमें सही मार्ग दिखा

सकता है तथा जीते जी हमें मोक्ष का मार्ग बता सकता है मनुष्य को मरने के बाद ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती इसे जीते जी भी ईश्वर के दर्शन

हो सकते है । इससे पुर्व दाती मदन राजस्थानी का सादडी नगर प्रवेश पर बाहरली सादडी से विशाल शोभा यात्रा के साथ गाजे-बाजे के साथ उन्हे मौकाजी बस्ति अ बेडकर नगर तक लाया गया जहां राजस्थानी ने नवनिर्मित विद्याालय भवन के प्रवेश द्वार का रिब्बन काटकर लोकार्पण किया । इसके बाद एक शाम शनिदेव के नाम आयोजित भक्ति संगीत समारोह में धर्माराम एण्ड पार्टी ने भगवान शनिदेव पर आधारित कर्णप्रिय भजनो से से श्रोताओ को सरोबार कर दिया । इस अवसर पर लाल महाराज देसुरी, राकेश मेवाडा, मांगीलाल घाँची, पालिकाध्यक्ष शंकरलाल भाटी, ब्लाँक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल राठोड, विकास अधिकारी घीसाराम बामणिया, संस्थ प्रधान किस्तुर राम भदरू, निमेश कुमार, संस्कृत विद्यालय के संस्था प्रधान पप्पुराम घुसर, मालाराम चौधरी, कल्लाराम सौलंकी तथा आयोजक किकाराम रीण्डर सहित कई धर्म प्रेमी मौजुद थे ।