Weight Loss Program

डाली की शादी का खर्चा उठाएगा शनिधाम

आलावास

पाली निवासी डाली देवी व उसकी बहिन ममता पुत्री स्व. घीसू लाल बंजारा की शादी शनिधाम ट्रस्ट के सहयोग से अब धूमधाम के साथ होगी। पिता का साया उठने के बाद विधवा मां ने इन बच्चियों को कठिनाइयों व अभावों के बीच पाल पोश कर बड़ा किया। मात्र चार सौ रुपए की पेंशन पर घर का खर्चा चल रहा था। डाली निशक्त होने के कारण मां को शादी व उस पर होने वाले खर्चों की चिंता थी। ऐसे में शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक महामंडलेश्वर मदन महाराज राजस्थानी ने महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत गुरुवार को आलावास गुरुकुल में इन दोनों कन्याओं के विवाह के लिए सभी सामग्री मुहैया कराई गई तो खुशी के मारे इनकी आंखें छलक आईं। दोनों कन्याओं के विवाह के लिए सभी घरेलू सामग्री, खाने का सामान, पलंग सहित अन्य सामग्री दी। इस अवसर पर गुरुकुल निदेशक मां श्रद्धा, मां ध्यान, उदयसिंह जैतावत, मोहनलाल सहित बड़ी संख्या में शनिभक्त मौजूद थे।

बाल विवाह जड़ से समाप्त करें : राजस्थानी

आश्वासन गुरुकुल बाल ग्राम आलावास में प्रवचन देते हुए महामंडलेश्वर मदन महाराज राजस्थानी ने कहा कि बाल विवाह मानव जीवन के लिए अभिशाप है। इस प्रथा को जड़ मूल से समाप्त करना जरूरी है। समय रहते इस कुरीति को नहीं रोका गया तो परिवार व समाज दोनों को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने समाज को आगाह करते हुए कहा कि समय रहते अगर हम नहीं संभले तो आने वाला समय हमें कभी माफ नहीं करेगा।