Weight Loss Program

दाती महाराज ने गृहस्थी सामग्री प्रदान की

दूसरों की सेवा एवं पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए परिचय बन चुके महामण्डलेश्वर शनिश्चनुरागी दाती महाराज लगातार जन कल्याण की मील स्तम्भ साबित होने वाले अनुकरणीय कार्यो की श्रखंला में बुधवार को उपखण्ड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी विशाल दवे, तहसीलदार राजेश डागा, प्रधान राजेश सिंह कच्छवा, नायब तहसीलदार चिरंजीलाल व्यास, राकेश गुप्ता, भावाराम घांची, तुलसाराम, मनीष राठी, नरपत सिंह दय्या की उपस्थिति में दुदिया ग्राम के निवासी सोहनलाल की सौभाग्यवती कन्या के विवाह की सम्पूर्ण गृहस्थी की सामग्री, स्त्रीधन के रूप में प्रदान की। दाती राजस्थानी ने विवाह में खाद्य सामग्री के रूप में समस्त उपयोगी अनाज, मसाले, घी, तेल, घरेलु उपयोगी सामग्री, मिक्सी, प्रेशर कुकर, बाटी तंदुर सहित सोने-चांदी के जेवरात एवं 5 हजार की नकद राशि प्रदान की। उल्लेखनीय है कि सन्यासी दाती मदन महाराज ने पूर्व में महिला सशक्तिकरण के तहत गरीब बालिकाआें के लिए, शिक्षा, विद्यालय पोशाक, उत्तर पुस्तिकाएं, अकाल के दौरान गायों के लिए करोंड़ों रूपए का चारा, आपकी बेटी योजना के तहत अभिभावक विहिन बालिकाओ  को आर्थिक सहायता, मुक पशु-पक्षियों की सेवा निर्धन व्यक्तियों को कम्बल, छात्रों को स्वेटर सहित कई सामग्री प्रदान की जाती रही है। दाती महाराज ने लगातार सोजत क्षेत्र में नसबंदी के मेगा शिविरों में साड़ीया भी वितरित की है। दाती महाराज की ओर से गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए कई बार उपचार की व्यवस्था भी की जाती रही है। समय-समय पर रक्तदान शिविरों के अतिरिक्त गंभीर सड़क दुर्घटनाओ में दाती महाराज की ओर से आश्वासन गुरूकुल की एम्बुलेंस एवं जिले में आमजनी के दौरान शनिधाम की फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध करवाई जाती है।