Weight Loss Program

news update

News Update

 

'बेटी बचेगी तो बचेगा समाज और देश'
 
श्री शनिधाम ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को आलावास में संचालित गुरुकुल आश्वासन बालग्राम में महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज के सानिध्य में जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित की गई। 
साथ ही दो गरीब बेटियों की शादियों का सामान भी दिया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दाती महाराज ने कहा कि बेटियां घरों को रोशन करती है। समाज व राज्य के साथ हम सभी का सामूहिक दायित्व है कि बेटियों के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर कर उन्हें शिक्षित करे, ताकि वे दो परिवारों का भविष्य संवार सके। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को कन्या भू्रण हत्या को रोकने का संकल्प भी दिलाया। गौरतलब है कि शनिधाम ट्रस्ट सामाजिक सरोकार के तहत पिछले 12 साल से जरूरतमंद परिवारों को हर सर्दी की सीजन में कंबल तथा गर्म वस्त्र बांट रहा है। इस मौके पर महंत श्रद्घापुरी, महंत दयापुरी, महंत प्रेमपुरी, नरेश ओझा, सोजतरोड सरपंच कुंदनसिंह, विष्णु व्यास, उदयसिंह जैतावत, अंबालाल, रमेश, पारसमल, डॉ. एचएम चौधरी,डॉ. देवेंद्र चौधरी, राकेश गुप्ता तथा डॉ. मोतीलाल मेवाड़ा समेत कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
  
 
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ शनिधाम ट्रस्ट
 
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक दाती मदन राजस्थानी ने मंगलवार को जयपुर में रैन बसेरों में जाकर असहाय एवं निराश्रित लोगों को कंबल बांटे, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथ या खुले आकाश के नीचे सोने वाले लोगों को उनके घर पहुंचाएं और अगर ऐसे लोग बेसहारा हैं तो उन्हें रैन बसेरों में सुलाएं और उनकी मदद करें। राजे व दाती ने इस दौरान टाबर सोसायटी 'बाल बसेरा' जाकर वहां ठहरे बाल श्रमिकों को भी कंबल बांटे। उन्होंने बच्चों से बड़ी आत्मीयता के साथ बातचीत की और उन्हें पढ़ाई कर जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री सबसे पहले खासाकोठी स्थित रैन बसेरे में पहुंचीं और वहां सो रहे लोगों को कंबल बांटे। राजे इसके बाद दाती के साथ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रैन बसेरे में गई और वहां भी उन्होंने कंबल बांटे। इससे पूर्व शनिधाम की तरफ से संचालित किए जा रहे गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम आलावास से आए 47 बेसहारा बच्चों ने भी मुख्यमंत्री को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर आश्वासन गुरुकुल की निदेशिका मां श्रद्धा पुरी कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
> मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को जयपुर के टाबर सोसायटी बाल बसेरा में बाल श्रमिकों को कंबल ओढ़ाए। इस दौरान दाती मदन महाराज एवं मां श्रद्धा भी मौजूद थीं।
  
 
सेवा और समर्पण से ही ईश्वर की प्राप्ति : दाती महाराज
 

शनिधाम के दाती मदन महाराज ने कहा कि गरीब व निशक्तजनों की सेवा करना व समर्पण के भाव से ही ईश्वर की भक्ति की जा सकती है, इससे बढ़ कर सेवा व कार्य नहीं है। वे बुधवार को समीपवर्ती निचलागढ़ में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। दाती मदन महाराज ने कहा कि सेवा व समपर्ण के भाव से ही ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है। यहां गरीब व निशक्त जनों के बीच आकर अच्छा लग रहा है एवं उनकी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में वह प्रतिमाह इस क्षेत्र में आए और लोगों के बीच इस तरह के कार्य करते रहे। उन्होंने क्षेत्र की गरीब व असहाय लोगों के लिए प्रतिमाह 10 किलो गेहूं वितरित किए जाने की इच्छा जताई और जिला प्रशासन से इसके लिए सूची उपलब्ध कराने को कहा। दाती महाराज ने राष्ट्रीयता व मातृ भूमि को विशेष महत्व देते हुए कहा कि यह मेरी मातृ भूमि एवं इसके प्रति समर्पण, निष्ठा उनका कर्तव्य है एवं इस कर्तव्य को निभाने का प्रयास कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति में मातृ भूमि एवं देश के प्रति प्रेम नहीं है वह मनुष्य नहीं है। देश व मात्र भूमि के प्रति समर्पण ही व्यक्ति का पहला धैर्य होना चाहिए। वह प्रतिमाह इस क्षेत्र में आकर गरीब व पीडि़त लोगों के बीच सेवाएं देंगे। कलेक्टर रघुवीर सिंह मीना ने कहा कि दाती महाराज का प्रयास सराहनीय है। उनके द्वारा निशुल्क गेहूं वितरित किए जाने के प्रयास पर वह शीघ्र ऐसे लोगों की सूची बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सेवा कार्य की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजन करने का आग्रह किया। उपखंड अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि दाती महाराज की ओर से किया गया प्रयास सराहनीय है। वह अपने आश्रम व पाली में इस तरह के आयोजन करते रहते हैं। इस आयोजन के तहत 425 महिलाओं व 50 पुरुषों को कंबल वितरित किए गए है। जिला परिषद के सीईओ एसएस पंवार ने भविष्य में ऐसे आयोजन निरंतर होने की आशा प्रकट की।

  
 
4400 से ज्यादा बेटियों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया
 
नारी बिना दुनिया की कल्पना असंभव
-दाती महाराज रीलिफ हाॅस्पिटल में सामूहिक बालिका जन्मोत्सव व निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
-4400 से ज्यादा बेटियों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया
-डीएमआर हाॅस्पिटल में चार हजार से अधिक रोगियों की आंखें जांची
-कुपोषण पर आयोजित कार्यशाला में ग्राम समन्वयकों ने की भागीदारी
सोजत। जिला कलक्टर अम्बरीश कुमार ने कहा कि नारी बिना दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है। नारी सिक्के का दूसरा पहलू है। जिस तरह सिक्के से उसका दूसरा पहलू अलग नहीं किया जा सकता, वैसे ही नारी के बिना दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस संसार की गाडी को चलाने के लिए नारी की जरूरत जरूरी है। आज नारी हर क्षेत्र में पुरूषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। ऐसे में नारी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है। जिला कलक्टर मंगलवार को बागावास गांव के समीप महामण्डलेश्वर परमहंस दाती महाराज की ओर से निर्माणाधीन डीएमआर हाॅस्पिटल परिसर में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर व सामूहिक बालिका जन्मोत्सव समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दाती महाराज की ओर से संचालित किया जा रहा बेटी बचाओ अभियान तथा भू्रण हत्या की रोकथाम अभियान अपने आप में एक मिसाल है। इन अभियानों की बदौलत न सिर्फ राजस्थान में जागरूकता पैदा हो रही है, बल्कि समाज अब बेटियों का महत्व समझने लगा है। आगामी दिनों में इस अभियान की गूंज देश के कोने-कोने में सुनाई देंगी। जिला कलक्टर ने कहा कि दाती महाराज एक संत होकर जिस तरह से समाज और देश की सेवा कर रहे हैं, वह अपने आप में अनुकरणीय है। समारोह में पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा कि धन की देवी लक्ष्मी, शिक्षा की देवी सरस्वती और शक्ति की देवी जगदम्बा नारी का एक स्वरूप है। आज के समय में भी नारी किसी मदद की मोहताज नहीं है और हर क्षेत्र में सफलता के परचम लहरा रही है। आज के समय में दुनिया का कोई भी काम नारी की मौजूदगी के बिना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मानव जाति को चाहिए कि नारी शक्ति का पूरा सम्मान करें और कोख में उन्हें कत्ल करने की मानसिकता को बदलना चाहिए। समारोह में दाती महाराज ने कहा कि अठारह साल पहले उन्होंने बेटियों पर कोख में हो रहे अत्याचार को गम्भीरता से महसूस किया था। इसी की बदौलत उन्होंने बेटी बचाने और समाज के संतुलन को बचाने के लिए बेटियों को बचाने का अभियान छेडा था। यह अभियान गांव-ढाणियों से लेकर प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचा। नतीजतन, अब यह अभियान प्रदेश में जागरूकता की लहर फैला रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में यह मानसिकता बन गई थी कि बेटियां उनके लिए किसी काम की नहीं है। इसी कारण कई परिवार कोख में ही उनका कत्ल कर रहे थे। उन्हें अब यह सोचने को विवश होना पडा है कि बेटियों की कमी आगामी समय में उनके लिए ही परेशानी का सबब बन सकती है। उन्हें मां, पत्नी तो चाहिए थी पर बेटियां नहीं। उन्हें अब यह अहसास हो गया है कि बेटियां नहीं होगी तो दुनिया नहीं चलेगी। समाज ने उन्हें जो स्नेह दिया अब वे उसे ही सेवा के रूप में लोगों के बीच बांट रहे है। उन्होंने कहा कि पश्चिम की परम्पराओं को अपनाने के कारण ही हम कई तरह की परेशानियों से घिर गए है। इसी परिणामस्वरूप हमने बेटियों को किनारे कर दिया है। अब समय आ गया है कि हम बेटियों को गले लगाएं और उन्हें अपना बनाएं। आज के समय में अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उससे बडा कोई दुर्भाग्यशाली नहीं है। कन्या भू्रण हत्या का पाप उसके सिर ऐसा चढेगा कि वह उससे कभी उऋण नहीं हो पाएगा। बेटी बचाओ अभियान में जिला प्रशासन और सरकारी स्तर पर मिले सहयोग का साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक करने में सरकारी तंत्र हर कदम पर उनके साथ खडा रहा। इस मौके पर सुमेरपुर विधायक मदन राठौड ने कहा कि दाती महाराज का बेटी बचाओ अभियान अनुकरणीय है और वे हर कदम पर इस अभियान की सफलता के लिए तत्पर है। बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि आज की नारी अंतरिक्ष में कदम रख चुकी है। वह रेल के संचालन सरीखा भारी काम कर सकती है। ऐसे में उसकी शक्ति को कम आंकना हमारी भूल होगी। उन्होंने आमजन से आहवान किया कि कन्या भू्रण हत्या का पाप अपने सिर नहीं लें। सोजत विधायक संजना आगरी ने कहा कि बेटियां दो घरों में खुशियां महकाती है। ऐसे में कोख में ही उनका कत्ल कर हम सामाजिक संतुलन को बिगाड रहे हैं। हमें चाहिए कि हम बेटियों को भी वह दर्जा दें जो समाज में बेटों को मिल रहा है। इस मौके पर सिरोही विधायक ओटाराम देवासी ने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान करके ही हम अपनी गौरवशाली परम्परा का निर्वहन कर सकते है। कार्यक्रम में गो सेवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ताराचंद शर्मा, मानदातारसिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 
निःशुल्क शिविर में उमडा जनसैलाब
मेडिकल काॅलेज परिसर में इस मौके पर एएसजी हाॅस्पिटल, डीएमआर हाॅस्पिटल और श्री शनिधाम टस्ट की मेजबानी में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में चार हजार से अधिक मरीजों के आंखों की जांच की गई। एएसजी हाॅस्पिटल के डाॅ शंशाक गांग, डाॅ अरूण सिंघवी, डाॅ नवनीत, डाॅ परवीन जैन, डाॅ कुन्दन व डाॅ अमर ने अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से मरीजों के आंखों की जांच कर उन्हें परामर्श व दवाईयां दी। इस दौरान आॅपरेशन योग्य दो सौ से अधिक मरीजों का चयन किया गया, जिनका आॅपरेशन एएसजी हाॅस्पिटल में किया गया। इस दौरान अठारह वर्ष की उम्र से अधिक गरीब, निर्धन व बीपीएल परिवार की ग्यारह छात्राओं के आंखों की जांच करने के उपरांत क्यू लेसिक प्रक्रिया से आॅपरेशन के लिए उन्हें भर्ती किया गया। शिविर में जांच एवं आॅपरेशन योग्य रोगियों का चयन करने में डाॅ हजारीमल चैधरी, डाॅ देवेन्द्र चैधरी, डाॅ आर के पामेचा, डाॅ मोतीलाल मेवाडा, राकेश गुप्ता, नरेश ओझा, संजय मेहता, रामपाल समेत कई गणमान्य लोगों ने अपना सहयोग दिया। शिविर के आरम्भ में सवेरे श्री शनिधाम टस्ट की ओर से एएसजी समूह की ओर से शिविर में अपनी सेवाएं देने आए सभी चिकित्सकों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मां श्रदृधा, मां ध्यानपुरी, सोनल शर्मा, जबरसिंह राजपुरोहित मौजूद रहे। शिविर की व्यवस्थाओं में सिरियारी के उप सरपंच अल्लाबख्श पठान, देसूरी के अल्लारख खां, विष्णु व्यास, शैलेष वर्मा, कैलाश संावलानी व अंकित मरलेचा समेत कई लोगों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में एसजेटी काॅलेज राणावास के विद्यार्थियों की सेवाएं सराहनीय रही।
कुपोषण पर जताई चिंता
मेडिकल काॅलेज परिसर में दोपहर में आयोजित कुपोषण विषयक कार्यशाला में मिशन पूर्ण शक्ति से जुडी ग्राम समन्वयकों ने उत्साह से शिरकत की। इस दौरान तीन सौ से अधिक ग्राम समन्वयकों को आर के पामेचा, डाॅ देवेन्द्र चैधरी, मानदातारसिंह समेत कई विशेषज्ञों ने स्लाइडों के माध्यम से कुपोषण पर जरूरी जानकारियां दी। ग्राम समन्वयकों ने विश्वास दिलाया कि वे दाती महाराज की मंशा के अनुरूप पाली जिले में कुपोषण की रोकथाम के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगी। कार्यशाला से पहले गुजरे तीन महीनों में इस दुनिया में पहला कदम रखने वाली बेटियों के माताओं को कपडे, मिठाई, प्रशस्ति पत्र दिया गया।

 

  
 
महिला दिवस पर हुआ महिलाओं का सम्मान
 

अंतरराष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मिशनपूर्ण शक्ति एवं श्री शनिधाम ट्रस्ट मदर एनजीओ के तत्वावधान में श्री शनिधाम पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती मदन महाराज के शुभ सान्निध्य में 'बेटी है तो सृष्टिï हैÓ की तरफ बढ़ता एक और कदम। इस मौके पर समाज को नयी दिशा और निर्देशन देने वाली लगभग दर्जनभर महिलाओं को श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा दाती महाराज की प्रेरणा से सम्मानित किया गया। वहीं दाती महाराज ने कहा कि 'बेटी है तो सृष्टिï हैÓ बिन कन्या के इस सृष्टिï की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। हर समय हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को याद रखते हुए उसे हमेशा आगे बढ़ाने का प्रयत्न करना चाहिए। हमारे ग्रंथों ने इस बात का उल्लेख किया है कि जिस घर में नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का निवास होता है। इसलिए हमारे समाज में कन्या को देवी और बहुओं को गृहलक्ष्मी माना जाता है। लेकिन दहेज की कुप्रथा ने गृहलक्ष्मी के लिए अभिशाप बन गया है। मैं एक बार पुन: आप सबको याद दिलाना चाहता हूं कि दहेज रूपी दानव को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी लोगों को संकल्प के साथ आगे आना होगा कि हम न दहेज लेंगे और न देंगे। शनिधाम ट्रस्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर 51 महिलाओं को उनकी सहायतार्थ सिलाई मशीन भेंट की। 
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्री शनिधाम ट्रस्ट की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। राजस्थान में महिलाओं को जागरूक करने के लिए अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। खासकर जैसे - दाती सुमंगला योजना, दाती गरीब कार्ड, दाती संकट मोचन, बेटी बचाओ अभियान, मिशनपूर्ण शक्ति योजना के मदर एनजीओ भी है श्री शनिधाम ट्रस्ट, जो महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने में अपनी सफल भूमिका निभा रहा है। वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनिल गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस युग में महिलाओं को कभी अपने से कमतर नहीं आंकना चाहिए। बेटी बचाओ के मुहिम में श्री शनिधाम ट्रस्ट पिछले कई सालों से तन-मन-धन से लगा हुआ है। इस अवसर पर जी-न्यूज के एंकर रुबिका कुरैशी, इंडिया टीवी के एंकर सुचारिता, श्रद्धा एमएच वन की एंकर उर्वशी जैन, फ्यूचर प्वांइट के डायरेक्टर आभा वंसल, पाश्र्वनाथ डवलपर्स के डायरेक्टर नुतून जैन, कृष्णा घी के एमडी मीना अग्रवाल, मेदांता अस्पताल के सीनियर सर्जन प्रीति जैन, एस.सी.एस.टी.सेल की डायरेक्टर के.डी. बंसौर, एम.एच न्यूज के असाइनमेंट हेड सुप्रिया बंसौर आदि को श्री शनिधाम ट्रस्ट ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टीवोली ग्रुप के रोहित गुुप्ता, सीनियार आईएएस रमेश तिवारी, भूपेस सिंह, राजेश श्रीवास्तव, गीता चौपड़ा, रंजीत मलिक, मां श्रद्धा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

  
 
दाती महाराज यूरोप को देंगे सनातन धर्म का संदेश
 

दाती महाराज ने एक अहसास नाम से की चैनल की शुरुआत

दाती महाराज यूरोप को देंगे सनातन धर्म का संदेश

सनातन धर्म की निर्मल धारा को सभी तक पहुंचाने के लिए श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज ने एक नई पहल की है। अपनी इस पहल के तहत वह यूरोप और मिडिल ईस्ट के लोगों के बीच सनातन धर्म का संदेश पहुंचाएंगे। इसके लिए दाती महाराज की ओर से यूरोप और मिडिल ईस्ट में एक चैनल की शुरुआत की गई है। इस चैनल का नाम एक अहसास है और इसको ईबी-9 सेटलाइट पर देखा जा सकता है। इस चैनल की पहुंच 120 मीलियन घरों तक होगी। इस चैनल का मुख्यालय बेलज्यिम के ब्रूसेल्स में बनाया गया है। साथ ही वहां पर शनिधाम ट्रस्ट का कार्यालय भी स्थापित किया गया है।

इस चैनल के बार में बात करते हुए दाती महाराज ने कहा है कि सनातन धर्म बताता है, ईश्वर एक ही है कोई दूसरा ईश्वर नहीं है। उसे ही ब्रह्म, परब्रह्म, परमात्मा और परमेश्वर कहा जाता है। वह निराकार, निर्गुण और अजन्मा है। उसकी कोई मूर्ति नहीं बनायी जा सकती। वेद अनुसार उसे छोडक़र और किसी की पूजा और प्रार्थना करने वाला उसके लोक में न जाकर जन्म-जन्मांतर तक भटकता रहता है। उसको जो याद करता रहता है उसके सभी दुख मिट जाते हैं। देवता, दानव, भगवान पितर आदि सभी उसी ईश्वर के अधिन है। वे सब भी उसी की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन धर्म बहुत महान है। इसमें निहित ज्ञान मनुष्य के सर्वांगीण विकास में  सहायक है। यह मनुष्य को जीवन जीने की कला बताता है। यह बताता है कि कठिन और जटिल परिस्थितियों में रहकर जीवन को कैसे सहज और सरल बनाया जा सकता है। इस धर्म की इसी खूबी ने दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित किया है। इसीलिए मैं चाहता था कि सनातन धर्म की इन्हीं खूबियां से भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया लाभान्वित हो। इस चैनल के माध्यम से हमेशा योग, ध्यान, कर्मकांड,  जीवन में खुशहाली के नुस्खे, रोजमर्रा की जिंदगी को सरल बनाने के उपाय, राशिफल और आयुर्वेद की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी ताकि सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार को सके। चैनल के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में दाती महाराज ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति में पाश्चात्य देशों के लोग दिलचस्पी लेने लगे हैं। उनको लगने लगा है कि भौतिकवाद में संपूर्ण सुख नहीं है। भौतिकवादिता के चलते जीवन में कई परेशानियां होती हैं और इन परेशानियों का समाधान खोजते-खोजते मनुष्य थक जाता है।

पाश्चात्य देशों के लोगों की भारतीय संस्कृति की ओर बढ़ी जिज्ञासा को शांत करने के लिए मैंने यह पहल की है। मैं इस चैनल के माध्यम से पूरे यूरोप को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जोडऩे का प्रयास कर रहा हूं। मेरा जीवन मानव मात्र के लिए समर्पित है। मैं सदा ही सेवा में विश्वास करता हूं क्योंकि यही मेरा कर्म और यही मेरी पूजा है। बता दें कि दाती महाराज इन दिनों यूरोप के आठ देशों की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह आस्ट्रीया, बेलज्यिम, हॉलैंड, फ्रांस, स्वीटजरलैंड, जर्मनी, इटली और लैक्समबर्ग में लोगों को आध्यात्म से अवगत कराएंगे।

  
 
2800 बेटियों के नाम से ढोल-थाली बजाकर मिठाई बांटी गई
 

शनिधाम ट्रस्ट व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन,

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कार्यक्रम को सराहा,

महिलाओं के मंगल गीतों से गूंजा सारा माहौल।

नारी है तो संसार में शिष्टïाचार है, नारी है तो संसार में प्रेम है, नारी है तो संसार की संस्कृति सुरक्षित है, नारी है तो संसार में गुणों का विकास हो सका है, नारी है तो नेक संतान ले सकती है जन्म, नारी है तो हो सकता है एक उन्नत राष्टï़ का निर्माण, नारी धैर्य का प्रमाण है, नारी स्वयं क ला की मूर्त है इसलिए नारी पूजनीय है, नारी देवी स्वरूप है, नारी का सम्मान करें अपमान नहीं। ---- दाती

महिलाओं क ो आत्मनिर्भर व उनको अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए देश के एकमात्र पॉयलट प्रोजैक्ट मिशन पूर्ण शक्ति का अवलोकन करने शुक्रवार को पाली पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने महिलाओं के बदलते युग में अपनी भूमिका को क्षमतावान बनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने महिलाओं से बहुमुखी सोच से संस्कारवान राष्ट्र के नवनिर्माण में भागीदारी निभाने की अपील भी की। इस मौके पर तीरथ की मौजूदगी में जनवरी से अब तक जिले भर में जन्म लेने वाली 2800 बेटियों के नाम से ढोल-थाली बजाकर मिठाई बांटी गई। साथ ही इन बेटियों के पैदा होने की खुशी में केक, कपड़े तथा बधाई संदेश भी भेजा गया। इस दौरान महिलओं के मंगलगीतों से पूरा माहौल गुंजायमान रहा।

जिला प्रशासन व शनिधाम ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित सामारोह में केंद्रीय मंत्री तीरथ ने बेटियों को गौरवान्वित करने के वाले ऐसे आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि देश में संभवत: पाली ही ऐसा जिला है, जहां बेटी के पैदा होने पर ढोल-थाली बजाकर उसको सम्मान दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम देश में महिला अत्याचारों की घटनाओं पर करार तमाचा होने के साथ ही इससे कन्या भ्रूण जैसे जघन्य अपराधों में भी निश्चित तौर पर कमी आएगी। इस मौके पर मंच पर खैरवा गांव में जन्मी मेघना व चेतना को बुलाकर उनके हाथ से तीरथ ने प्रतीकात्मक रूप से केक कटवाया।

साथ ही हाल ही में पैदा हुई 2800 बेटियों के नाम पर भी केक काटा गया, जबकि बेटभ् व उसकी माता के लिए कपड़े तथा बधाई संदेश भेजे गए हैं। इसके अलावा नवजात बेटियों के घर पर ढोल-थाली बजाने के लिए प्रत्येक परिवार को 500 रुपए की राशि भी शनिधाम की तरफ से प्रदान की गई।

कार्यक्रम में कलेक्टर अम्बरीय कुमार, जिला प्रमुख खुशवीरसिंह जोजावर, जिला परिषद के सीई ओ श्यामसिंह राजपुरोहित, डी ई ओ माध्यमिक नूतन बाला कपिला, प्रधान शोभा सोलंकी व मिशन पूर्ण शक्ति के जिला समन्वयक भागीरथ चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री तीरथ का पाली पहुंचने पर सोनल शर्मा की अगुआई में आश्वासन बालग्राम, आलावास की बालिकाओं ने राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट से जुड़े राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय अफसर भी उपस्थित थे।

महिलाओं की सुरक्षा बड़ी चुनौती: केंद्रीय मंत्री तीरथ

 

महिला शक्ति का भान होगा तो हमारा मस्तक भी ऊंचा रहेगा। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि महिलाओं को अपनी क्षमता का उपयोग संस्कारवान समाज के निर्माण में करना होगा। तीरथ ने कहा कि नारी ही वह शक्ति है जो स्वर्ग भी बना सकती है तथा नरक की स्थापना भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा।

मां का क त्र्तव्य है पुत्र-पुत्री क ो बराबर स्नेह देना

इस देश का हर नागरिक देश का ऋ णी है। इस प्रकार ऋण का चुकाना हर इंसान का कत्र्तव्य है। इस धरती पर मैंने जन्म लिया, जिसका मैं फर्ज अदा कर रहा हूं। गरीब, अनाथ व असहायों के लिए शनिधाम ट्रस्ट के द्वार हमेशा खुले है। ----------- दाती महाराज

केंद्रीय मंत्री तीरथ ने शनिधाम ट्रस्ट व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

पाली की नहीं ,देश की ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी और अनूठी योजना-दाती सुमंगला योजना (बेटी बचाओ अभियान )

बेटी है आंगन की तुलसी इसे बचाओ!

सुमंगला योजना राजस्थान में देसुरी, सोजत, मारवाड़, जैतारन, पाली, सुमेर पुर, रानी, फालना जिलों क्रियान्वित है।

दाती महराज स्वयं नारी को मां के समान आदर देते है और कहते है-

आज मेरी मां न होती तो मैं न होता। प्रत्येक व्यक्ति का कत्र्तव्य है कि नारी का सम्मान करें। नारी है तो सृष्टिï है। नारी सृजनहार है। नारी देवी समान है। फिर पुरुष और स्त्री में भेद क्यों?  यदि भ्रूण हत्या जैसे घिनोने पाप को न रोका गया तो सृष्टिï को पतन के गर्त में ले जाने के हम सब भागीदार होगेें। नारी तो लक्ष्मी है, आदरणीय है, संस्कृति का परिचय है, संस्कारों की जननी है।  बेटी के जन्म पर उत्सव मनाओं , शोक नहीं।

दाती को प्रत्येक नारी के प्रति सहानुभूति है और आदरणीय भाव है। परंतु नारी की दयनीय स्थिति को देखते हुए नारी को उसके अधिकार मिल सकें, समाज में आदर व सम्मान मिल सके,  उन्नत स्थान मिलें। इसी उद्येश्य से पिछले 14 वर्षों से श्री शनिधाम ट्रस्ट बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और देश बचाओ की मुहिम चला रही है। इस अभियान क अंतर्गत अनेक योजनाओं को संचालन राजस्थान के कई जिलों में हो रहा है। वर्ष 2010 से शनिधाम ट्रस्ट ने अपने आर्थिक संसाधनों से एक अनूठी योजना के रूप में  दाती सुमंगला योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पाली जिला प्रशासन और चिकित्सा, स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पाली जिले के ए पी एल परिवार यानि कि गरीबी रेखा के ऊपर जीवन-यापन करने वाले परिवारों के लिए बेटी बचाओ अभियान की कड़ी में दाती सुमंगला योजना से जोडऩे के लिए यह योजना संचालित की जा रही है।  इसके तहत 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र होने पर ही लड़कियों के विवाह के लिए लोगों को जागरूक करने, शादी के कम से कम दो वर्ष के बाद ही पहली संतन को जन्म देने के फायदे बताने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने, जिले में लिंगानुपात को सही बनाए रखने में सहयोग करने, दो बच्चो के मध्य कम से कम 3 वर्ष का अंतराल रखने को बढ़ावा देने, परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वन एवं कार्यक्रम में गुणवत्ता बढ़ाने से सहयोग करने, बच्चों के जन्म पंजीयन को बढ़ावा दने, बीपीएल एपीएल परिवारों की दूरी को कम करने जैसे सुधारपरक कार्य किए जाते है। प्रथम या दूसरी बेटी के जन्म के तुरंत बाद महिला व पुरूष द्वारा नसबंदी करवाने पर ही दंपती आर्थिक सहायता के पात्र माने जाते है।

बालिका जन्मोत्सव की कई योजनाएं

बेटी के जन्म पर मुंह मीठा की रस्म, ढोल टासों के बीच माता-पिता व परिजनों को शुभ कामनाएं, ग्रीटिंग कार्ड, खिलौने, कपड़े आदि देकर बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में बेटी का जन्मदिन मनाया जाता है। पाली जिले के सभी सरकारी अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है। शनिधाम के प्रतिनीधि इस कार्य को अंजाम दे रहें हैं। यही नहीं बेटी जन्म होने पर माता को 1100 रुपये का प्रोत्साहन राशि के रूप में भेंट किये जाते है व लडक़ी के नाम पर 3100 रुपये का किसान विकास  दिया जाता है। यदि माता-पिता सक्षम न हों अपनी बेटी को शिक्षा देने में, उसका भरण पोषण करने के लिए तो शनिधाम ट्रस्ट उस बालिका को अपने विशाल गुरुकुल आश्वासन बालग्राम में आश्रय देता है। जहां उसे उचित शिक्षा व हर प्रकार की आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जैसे नि:शुल्क भोजन, पुस्तकें, कपड़ें इत्यादि।  गुरुकुल आश्वासन बालग्राम एक छात्रावास विद्यालय व महाविद्यालय है जहां  प्राईमरी, सैकेण्डरी व हाईर सैकेण्डरी शिक्षा की सुविधाएं है इसी के साथ ही महाविद्यालय में बी0एड0, बी0 सी0 ए0, बी0बी0ए0 आदि डिग्री कोर्स की भी सुविधा उपलब्ध है।

दाती सुमंगला योजना से हो सकेगा उज्जवल भारत का निर्माण बदेलगा समाज का नारी के प्रति दृष्टिïकोण। नर और नारी में उत्पन्न होगा समान अनुपात। होगा लिंग भेद का अंत। पायलेट परोजैक्ट के अंतर्गत पाली जिले में नारी विकास के तहत 150 ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। सभी महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराने के लिए व लागू योजनाओं के बारे में सूचित करने के लिए 220 ग्राम समन्वयकों को नियुक्त किया गया है। मिशन के तहत सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली दो ग्राम समन्वयकों को शनिधाम ट्रस्ट की तरफ से नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। धीनावास समन्वयक सीमा दवे तथा बिलावास की समन्वयक रेखा सोनी को 2500 रुपये दिए गए। इसी प्रकार दाती सुमंगला योजना में 75 महिलाओं को 3100 रुपये के चेक, नसबंदी कराने वाली दो महिलाओं को 11 हजार रुपए के तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण राशि के चेक प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन रेणु तिवारी ने किया।

 

 

 

  
 
दाती सुमंगला योजना का विस्तार, और क्षेत्रों को भी मिलेगा लाभ
 

जिले में बेटी बचाओ अभियान के तहत चलाई जा रही दाती सुमंगला योजना का अब कई अन्य उपखंड क्षेत्रों में भी विस्तार किया जा रहा है। शनिधाम की ओर से अब सोजत, सुमेरपुर, देसूरी तथा मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में भी बेटी के पैदा होने पर मां-बेटी को कपड़े, मिठाई तथा बधाई संदेश भेजने के साथ ही बेटी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। योजना के तहत पहले से दी जा रही सहायता राशि का लाभ पूर्व की तरह मिलता रहेगा।
निदेशिका मां श्रद्धा के अनुसार जिले में बेटी बचाओ अभियान के तहत पिछले तीन साल से दाती सुमंगला योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत बेटी पैदा होने पर प्रसूता को सहायता राशि प्रदान की जाती है। पाली शहर में योजना के तहत मां-बेटी को कपड़े, मिठाई तथा बधाई संदेश भी दिया जा रहा है। शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज ने अब पाली की तरह ही सुमेरपुर, सोजत, मारवाड़ जंक्शन तथा देसूरी में भी कपड़े तथा मिठाई देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यह योजना शुक्रवार से ही लागू कर दी गई है।
यह है योजना
सुमंगला के जिला समन्वयक के.सी सैनी ने बताया कि दाती सुमंगला योजना के तहत प्रथम संतान के रूप में बेटी होने पर 2100 रुपए का चेक तथा प्रसूता को 1100 रुपए की नकद राशि प्रदान की जाती है। अगर दूसरी भी बेटी पैदा होती है तो दंपती को बेटी के नाम का 5100 रुपए का ड्राफ्ट दिया जाता है,वहीं प्रसूता को भी 1000 रुपए अलग से नकद राशि देने का प्रावधान है।

 

  
 
Mega Surgery Medical Camp
 

Mega Surgery Medical Camp

One more time many lives could get benefit

by benign grace of Daati in Mega Surgery Medical Camp

On Tuesday, 20th Nov’12, a mega surgery medical camp was organized by Shree Shanidham Trust in campus of Aashwasan College Education and Research center, Bagawas, Raj. under the campaign running Save Girl Child in patronage of Mission Poorna Shakti for women empowerment.  More than 10,000 beneficiaries were benefitted by this free mega medical camp. Other than eye surgery by Q- Lasik technology for vision correction and catactract operation,  the facility of removal of gall bladder stone, kidney stone, prostrate gland operation, cataract  by laparoscopy were also volunteered. For surgery the patients were commuted by bus organized by Trust to Apex Hospital, Jaipur. 58 deprived girls were succored in removal of spectacles by Q- Lasik technology at ASG Hospital, Pali.

Many devotees of Daati Dr. Hajari Mal Chaudhary, Dr. Davender Chaudhary, Sh. Rakesh Gupta, Sh. Lal Maharaj rendered their service to make this camp booming.

MINUTIAE OF MEDICAL CAMP:

Women treated for eyes disorders

1370

Men treated for eyes disorders

1167

Total Eye surgeries took place

200

Spectacles dispersed

500

Women underwent examination for surgery

528

Men underwent examination for surgery

658

Total surgeries took place

100

Women underwent stone test

487

Men underwent stone test

518

Total operations for stone took place

100

Visitors for examination of Q- Lasik Surgery

558

Total Q-Lasik Surgeries took place

18

Total operations for Cancer Cure

22

Women underwent General Examination

3268

Men underwent General Examination

3064

All beneficiaries were examined, operated and given medicines free.

THE TEAM OF EMINENT DOCTORS RENDERED SERVICES

Dr. Shashank Gag, Dr. Arun Singhavi, Dr. Subhash Khanna, Dr. Sachin Jhanwar, Dr. Davender Sharma, Dr. Pradeep Sharma, Dr. Sandeep Jain, Dr. Preeti Jain and many other Doctors visited from Ahmedabad

In courtesy of CMHO Deptt., Pali, ASG EYE HOSPITAL, APEX Hospital Jaipur & Delhi.

CONFERENCE HELD TO SHED LIGHT ON MYTHS PREVAILING CONCERNING CANCER DISESASE

During the Medical Camp the conference was held to unfold the myths on Cancer Disease. Dr. Sandeep Jain and Dr. Preeti Jain talked on causes and cures for Cancer in detail. Cancer is Curable! Collector Ambrish Kumar graced the symposium with his presence.

12 Girl Students merited free excursion by air

12 Meritorious Girl Students belonging to Govt. Education Institutes in Pali merited free excursion by air.

EDIFICATION BY DAATI WAS FORTIFICATION TO CAMP

“ To help poor, needy, deprived and unprivileged is the prime duty of mankind to serve the gift of human life bestowed by Almighty Lord. It’s a duty of every citizen of motherland to contribute for social upliftment for enduring love for country. Helping needy ones feeds soul and mind of with tranquil and peace. Work is worship indifferent to lines or area you are devoted to. But beside all don’t forget the parents because of whom you could flower in this world, could turn all your work certain. With this dogma Shree Shanidham Trust is serving to the country!’’

THE LONGING OF COUNTLESS WOEFUL WERE CALMED DOWN  BY THIS CAMP

WE WERE IN THROES

‘’ Both me and my wife are nearly 70’s. Going through tough time of life. Money is not easy in hands. Daily needs are met with so much of difficulty and to shell out for operation was too difficult but this medical camp was the solution to all worries.’’……Kasam Khan and Nemaram Savrad, Sojat Road

THIS MEDICAL CAMP WAS A REAL GIFT

‘’This camp is blessing to us. Last year also many no. of people were benefitted by the camp organized by Shree Shanidham Trust. And I was eagerly looking forward for next camp to be held. Its not possible for me to get medication anywhere else as running too short of money. ‘’……Shanti Devi Rama Ramasani Bala and Bidami Devi, Kantalia

GOING FOR OPERATION WAS UNCERTAIN

‘’Already undergoing financial constraints. To go for operation was very indefinite. Without the help offered by this camp held with benign grace of Daati we would have turned blind. This camp has given long life to our eyes. ’’………Mamta Math and Sumit Bilada

TROUBLE FREE AND UNCOMPLICATED

‘’ Vision of eyes was fainting. Can’t afford money for treatment anywhere outside. By the beneficence of this camp we have received great succour. As if Holy Ganga flew down to our home.  ’’…….Merobai Jadan and Khuma Ram, Bilawas.

  
 
रोशनी से जगमगाया आश्वासन गुरुकुल
 

पटाखों की गूंज व आकाशीय आतिशबाजी से रोमांचित हुए ग्रामीण

सोजत रोड. आलावास में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में बच्चों के बीच दाती महाराज।समीप के आश्वासन गुरुकुल बालग्राम आलावास में शुक्रवार को शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक महामंडलेश्वर मदन महाराज राजस्थानी के सानिध्य में दीपोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुकुल परिसर को दीपमालाओं के साथ आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। रोशनी से गुरुकुल परिसर जगमगा उठा। इस मौके आयोजित आतिशबाजी का ग्रामीणों ने लुत्फ उठाया। गुरुकुल में जीवन संवार रहे बच्चों के साथ दिल्ली, मुंबई, चेन्नई,पुणे,जयपुर व प्रदेश भर से शनिभक्तों ने शनिधाम द्वारा आयोजित भव्य आतिशबाजी व भजन संध्या का लुप्त उठाया।

यह थे उपस्थित

उपखंड अधिकारी विशाल दवे,तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा,थानाधिकारी प्रदीपकुमार शर्मा, सोजत विधायक संजना आगरी, कानाराम आगरी,सोजत रोड सरपंच कुंदन सिंह पंवार,स्वामी परम चेतनानंद, विष्णु कुमार व्यास सहित कई गांवों के सरपंच व वार्ड पंच सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
दाती ने दिया बेटी बचाओ का संदेश
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी ने अपने संदेश में कहा कि दीपोत्सव आत्मियता,भाईचारा, प्रेम व स्नेह का पर्व है। इस पर्व पर क्रोध,तृष्णा,अंहकार का त्याग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति में अंहकार होता है, वह कभी प्रगति नहीं कर सकता। गुरुकुल में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षित बनकर आगे बढऩे का आशीर्वचन दिया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से जिले में कहीं भी अनाथ,असहाय या निर्धन बच्ची हो तो उसे गुरुकुल को सुपुर्द करने का आह्वान भी किया।
दो घंटे तक हुई आतिशबाजी
शनिधाम ट्रस्ट द्वारा खुले मैदान में आयोजित आतिशबाजी को देखने के लिए क्षेत्रभर से नागरिक उमड़ पड़े। करीब दो घंटे तक चली आकाशीय व जमीनी आतिशबाजी को देख सभी रोमांचित हो उठे। एक के बाद एक लगातार चली आतिशबाजी का नजारा देर रात तक उठाते रहे। शनिधाम की तरफ से संचालित किए जा रहे आश्वासन गुरुकुल के विद्यार्थियों ने तालियां बजा व बाबा के जयकारे लगा आतिशबाजी का आनंद लिया।
भक्ति संध्या ने समां बांधा
इस मौके पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया,जिसमें कई प्रमुख भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को आनंदित कर दिया। गुरू महिमा से मंडित भजनों पर श्रोतागण भाव-विभोर होकर हाथ ऊपर उठा बार-बार जयकारे लगाते रहे। इस मौके पर गुरुकुल के बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर खूब वाही-वाही लूटी।
  
 
शनिधाम ने की सात सौ परिवारों की सहायता
 

शनिधाम ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गत रविवार को गरीब कार्ड योजना के तहत खाद्य सामग्री वितरण व स्वास्थ्य जांच शिविर में सामग्री प्राप्त करने वाले लोगों की भीड़ जुटी रही। कृषि भवन परिसर में आयोजित शिविर में श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज व एडीएम हरफूलसिंह यादव के हाथों जब जरूरतमंदों ने खाद्य सामग्री व पेंशन की राशि दी तो उनके चेहरे खुशी से चमक उठे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दाती महाराज ने कहा कि मनुष्य को अपनी मातृभूमि की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। मातृभूमि की सेवा करने वाले व्यक्ति पर परमात्मा की असीम कृपा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि वे जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं। दाती महाराज ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से 9 दिसंबर को इस योजना को दो साल पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीब कार्ड योजना को बंद नहीं किया जाएगा, यह योजना आगे भी निरंतर रहेगी। इस योजना के तहत लाभ लेने वाले लोगों के कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही लाभ प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या में और भी बढ़ोतरी की जाएगी।

एडीएम हरफूलसिंह ने कहा कि दाती की ओर से चलाई जा रही इस योजना के तहत प्रतिमाह राशन सामग्री, नकद राशि व दवाइयां दी जाती हैं, जिससे कई लोगों को राहत मिल रही है। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त नीरज के पवन, डॉ. एचएम चौधरी, डॉ. देवेंद्र चौधरी, सोहन चंदेल, अंबालाल वागोरिया, राकेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के तहत करीब 700 परिवारों को ट्रस्ट की ओर से 10 किलो गेहूं व पेंशन के रूप में तीन सौ रुपए नकद प्रदान किए। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से वृद्ध लोगों को छड़ी भी वितरित की गई। हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त नीरज के पवन ने श्री शनिधाम और दाती महाराज के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दाती महाराज पाली के लिए वरदान हैं।

� द�� ��@���/��राज का ग्रामीणों व श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव द्वारा भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रमोदपालसिंह मेघवाल, दिनेश आदिवाल, राजेश पटवा, रमजान खान, भवानीसिंह राठौड़, महेन्द्रसिंह गेहलोत, पारस बेग मिर्जा, तरूण जांगिड़, गजेन्द्र सैन, सदीक खान, सज्जनसिंह पंवार, मुताफ खां पठान, किरणसिंह, आजाद बेग मिर्जा, जितेन्द्र ख्ंिाची, जहानिसार बेग मिर्जा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

 

श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव के तत्वाधान में आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत जब मंच पर गुरुकुल महाविद्यालय आलावास के मासुम बालिक-बालिका कन्य भ्रूण हत्या पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। तथी इनकी प्रस्तुत देख दाती महाराज भी भावुक हो गये और वह अपने आंखों से बहने वाले आंसुओं को रोक नहीं पाये। दाती को भावुक होते देख कार्यक्रम उपस्थित जनसमुदाय की आंखों से भी आंसू बहने शुरू हो गये।

 

भजन संध्या ने किया भावविभोर

दाती एक एहसास व बेटी बचाओ कार्यक्रम का शुभारंभ भजनों से हुआ जिसमें भजन गायक धर्मेन्द्र चारभुजा ने गणपति वंदना के साथ किया। उसके बाद गुरुवंदना सहित गायक महेश पंवार ने शानदार भजन प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोबार कर दिया।

स्वागत के लिए सैलाब

बेटी बचाओ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पुष्पेन्द्रसिंह राणावत विधायक बाली,दाती शिष्य लाल महाराज देसूरी,अचलाराम मेघवाल पुर्व मंत्री,श्रीमती बुद्वकंवर चौहान प्रधान देसूरी,रतन जणवा जिलाध्यक्ष किसान खेत मजुदर कांग्रेस,प्रमोदपालसिंह मेघवाल जिला परिषद सदस्य,यशपालसिंह राजपुरोहित जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस,डॉ.राजेश राठौड़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी देसूरी,वही भामाशाह चन्द्र शेखर मेवाड़ा उपसरपंच घाणेराव,सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित,श्रीमती फुलीदेवी चौधरी सरपंच आना,श्रीमती दरिया मेघवाल सरपंच दुदापुरा,नरेन्द्रसिंह सोलंकी मास्टर सिंकदर खान पठान देसूरी,जसवंतसिंह उदावत खिडाड़ासहित अन्य अतिथियों का श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव द्वारा भव्य स्वागत किया।

सहयोग के लिए की गई सराहना

श्री शनिदेव सेवा समिति घणेराव के तत्वाधान में आयोजित दाती एक एहसास व बेटी बचाओ कार्यक्रम में भामाशाह देवेन्द्रसिंह राजपुरोहित मारवाड़ जक्शन,विक्रमसिंह इंदा गुडा जाटान,चन्द्रशेखर मेवाड़ा उपसरपंच घाणेराव,रतनलाल जणवा चौधरी शोभावास,बाबुलाल चौधरी सरपंच ढालोप,श्रीमती फुलीदेवी जणवाा चौधरी सरपंच आना,श्रीमती दरिया मेघवाल सरपंच दुदापुरा,किशोर भाटी समाजसेवी सादड़ी,दौलाराम माली घाणेराव,नरेन्द्रसिंह सोलंकी घाणेराव,रोकश मेवाड़ा अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी सादडी एवं नवरात्री गरबा मंडल मुख्य बाजार घाणेराव का महत्तपूर्ण सहयोग रहा।

 

  
 
रूढि़वादी मानसिकता की बेड़ी तोड़ो, बेटी बचाओ
 

घाणेराव में रविवार रात्रि में आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम में श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज ने  कहा कि कन्या संतान के प्रति अरुचि की सदियों पुरानी मानसिकता की बेड़ी को तोडऩे का समय आ गया है। अगर बेटियां नहीं बची तो इस सृष्टि का बचाना मुिश्कल हो जायेगा।

दाती महाराज ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या समाज के माथे पर एक घिनौना कलंक है और इसे लोगों में जागृति लाए बिना ही शायद ही मिटाया जा सकता है। यह घोर विडंबना है कन्या भू्रण हत्या को लेकर अभियान चला जा रहे है। उसके बावजूद इन कन्या भू्रण हत्या का अंतहीन सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा घटनाओं से लगता है कि आज बदते परिदृश्य के बावजुद समाज इन अजन्मी बेटियों को मारने पर तुला है।

इससे पुर्व आलावास गुरुकुल महाविद्यालय के करीब 150 बालक-बालिकाओं ने एक साथ मिलकर कन्या भ्रूण हत्या पर जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसे देख पांडाल में उपस्थित ग्रामीण भावविभोर हो गए। करीब दो घंटों तक इन बच्चों ने प्रस्तुति देकर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या को लेकर जागरूक करने का जो प्रयास किया, उसे देख हर कोई दंग रह गया क्योंकि एक साथ 150 बच्चों का कार्यक्रम शायद ग्रामवासी पहली बार देख रहे थे। इन बच्चों की कला व संस्कृति व ज्ञान से साफ नजर आ रहा था। कि दाती महाराज ने इन बच्चों को ऐसी शिक्षा दी है, जिससे इनका सर्वांगीण विकास हो रहा है।  अंत में छात्रा शिवानी ने आंखों में आंसू भरकर दाती महाराज की तरफ से ग्रामीणों के सामने झोली फेलाकर अनाथ बालिका दाती को देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर समारोह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन विरेन्द्र परिहार जयपुर एवं विक्रम आदिवाल घाणेराव ने किया।

घाणेराव में आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम में उपस्थित दाती महाराज का ग्रामीणों व श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव द्वारा भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रमोदपालसिंह मेघवाल, दिनेश आदिवाल, राजेश पटवा, रमजान खान, भवानीसिंह राठौड़, महेन्द्रसिंह गेहलोत, पारस बेग मिर्जा, तरूण जांगिड़, गजेन्द्र सैन, सदीक खान, सज्जनसिंह पंवार, मुताफ खां पठान, किरणसिंह, आजाद बेग मिर्जा, जितेन्द्र ख्ंिाची, जहानिसार बेग मिर्जा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव के तत्वाधान में आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत जब मंच पर गुरुकुल महाविद्यालय आलावास के मासुम बालिक-बालिका कन्य भ्रूण हत्या पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। तथी इनकी प्रस्तुत देख दाती महाराज भी भावुक हो गये और वह अपने आंखों से बहने वाले आंसुओं को रोक नहीं पाये। दाती को भावुक होते देख कार्यक्रम उपस्थित जनसमुदाय की आंखों से भी आंसू बहने शुरू हो गये।

 

भजन संध्या ने किया भावविभोर

दाती एक एहसास व बेटी बचाओ कार्यक्रम का शुभारंभ भजनों से हुआ जिसमें भजन गायक धर्मेन्द्र चारभुजा ने गणपति वंदना के साथ किया। उसके बाद गुरुवंदना सहित गायक महेश पंवार ने शानदार भजन प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोबार कर दिया।

स्वागत के लिए सैलाब

बेटी बचाओ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पुष्पेन्द्रसिंह राणावत विधायक बाली,दाती शिष्य लाल महाराज देसूरी,अचलाराम मेघवाल पुर्व मंत्री,श्रीमती बुद्वकंवर चौहान प्रधान देसूरी,रतन जणवा जिलाध्यक्ष किसान खेत मजुदर कांग्रेस,प्रमोदपालसिंह मेघवाल जिला परिषद सदस्य,यशपालसिंह राजपुरोहित जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस,डॉ.राजेश राठौड़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी देसूरी,वही भामाशाह चन्द्र शेखर मेवाड़ा उपसरपंच घाणेराव,सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित,श्रीमती फुलीदेवी चौधरी सरपंच आना,श्रीमती दरिया मेघवाल सरपंच दुदापुरा,नरेन्द्रसिंह सोलंकी मास्टर सिंकदर खान पठान देसूरी,जसवंतसिंह उदावत खिडाड़ासहित अन्य अतिथियों का श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव द्वारा भव्य स्वागत किया।

सहयोग के लिए की गई सराहना

श्री शनिदेव सेवा समिति घणेराव के तत्वाधान में आयोजित दाती एक एहसास व बेटी बचाओ कार्यक्रम में भामाशाह देवेन्द्रसिंह राजपुरोहित मारवाड़ जक्शन,विक्रमसिंह इंदा गुडा जाटान,चन्द्रशेखर मेवाड़ा उपसरपंच घाणेराव,रतनलाल जणवा चौधरी शोभावास,बाबुलाल चौधरी सरपंच ढालोप,श्रीमती फुलीदेवी जणवाा चौधरी सरपंच आना,श्रीमती दरिया मेघवाल सरपंच दुदापुरा,किशोर भाटी समाजसेवी सादड़ी,दौलाराम माली घाणेराव,नरेन्द्रसिंह सोलंकी घाणेराव,रोकश मेवाड़ा अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी सादडी एवं नवरात्री गरबा मंडल मुख्य बाजार घाणेराव का महत्तपूर्ण सहयोग रहा।

 

  
 
बांगड़ को छोड़ राज्य के किसी अस्पताल में नहीं बंटेगी मिठाई
 

बांगड़ को छोड़ राज्य के किसी अस्पताल में नहीं बंटेगी मिठाई

पाली में शनिधाम ट्रस्ट की दाती सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म पर बांटी जा रही मिठाई जारी रहेगी

पाली को छोड़कर राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में अब बेटा या बेटी के जन्म पर मिठाई नहीं बांटी जाएगी। साथ ही अब पैदा होते ही नवजात को पहले परिजनों को दिखाया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार का संशय नहीं रहे। अजमेर तथा जोधपुर में नवजात बदलने के मामले सामने आने पर यह निर्णय लिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक इस संबंध में जारी निर्देश में कहा है कि पाली में शनिधाम ट्रस्ट की तरफ से चलाई जा रही दाती सुमंगला योजना की सफलता को देखते हुए पाली को इससे अलग रखा गया है। 
जानकारी के अनुसार शनिधाम ट्रस्ट के 'बेटी बचाओ' अभियान के तहत जिला प्रशासन , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बेटी का जन्म होने पर सरकारी अस्पतालों में मिठाई वितरित करने की योजना लागू की थी। शनिधाम मिठाई वितरण के साथ ही नवजात व प्रसूता को कपड़े तथा प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि भी देता है। 
इस योजना को पाली में करीब एक साल हो गया है। इसको देखते हुए राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्थानों पर कन्या भ्रूण अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निजी संस्थाओं के सहयोग से मिठाई वितरित करने से लेकर अन्य रचनात्मक कार्यों में सहयोग लेने को कहा था। अब राज्य सरकार ने बेटा या बेटी के जन्म होने पर सभी अस्पतालों में मिठाई बांटने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। शनिधाम की दाती सुमंगला योजना को इस रोग से अलग रखा गया है। 

सरकारी निर्देशों की पालना होगी 
मिठाई बांटने को लेकर राज्य सरकार से नए दिशा-निर्देश मिल गए हैं। पाली में दाती सुमंगला योजना के तहत मिठाई बंटवाई जा रही है। इसके साथ ही नवजात के पैदा होते ही उनके परिजनों को दिखाने के लिए भी सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया जा रहा है। -डॉ. युद्धवीरसिंह, सीएमएचओ, पाली 
पाली में शनिधाम ट्रस्ट की दाती सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म पर बांटी जा रही मिठाई जारी रहेगी

 

  
 
Yatra Narsyastu Pujante Ramante Tatra Devata
 

Our Sanatana Philosophy says…..

God and Godliness…....Prevails Wherever Women are Worshiped!!!

…...Yatra Narsyastu Pujante Ramante Tatra Devata !!!

It is a real enigma that heinous crimes like Female Foeticide is a prevailing phenomena in  our Mother  land ---- India whose Epics and Holy scriptures have announced this abovementioned very significant and special philosophy depicting the high esteem and status of woman in social arena, since time immemorial….. its surprising indeed!

These verses are not of a Faqir, Sage, Saint or Mahamandleshwar but represents  a Noble Heart  which is ailing and can’t bear this agony  as he  regards womanhood synonymous to motherhood and worships her in the form of Jadamba—The Divine Mother of Universe.

This very soul gathers a feeling of high esteem and  solace if  he gets a chance to educate girls, help or support at the time of her marriage and cooperate with her to make her stand for herself in this world -meant for Men in many ways.

Doing this he feels the same Bliss, as His worship and devotion to the Supreme Mother-- Maa Bhagvati and this is the only reason why he keeps appealing to the masses  --Socia,l Political, Intellects to  adopt practical and stringent measures to stop and alleviate Female Foeticide!

Keeping this appeal under consideration Devotees of Lord Shani and all volunteers as well as workers of Shree Shanidham Trust are determine / decided to celebrate this Auspicious Day---10th July- Daati’s Birthday as Female Foeticide Protection Day!

On this occasion all Humanitarians have collectively decided that this Day be celebrated as Female Foeticide Protection Day in all states and throughout the country! This is a humble initiative to dissipate this message among the masses………

“Beti Bachao, Beti Parhao!!!( Save the Daughter and Educate Her!!!)”

On this occasion felicitation of Daati Female Foeticide Protection Prize/Award has been announced to those individuals who are involved/engaged/working substantially for the cause of Beti Bachao, Beti Parhao!!!(Save the Daughter and Educate Her!!!). The award comprises of One Lakh Rupees Shawl and a letter of Appreciation for the cause.

 

 

  
 
हमेशा अच्छे कर्म करें : परमहंस दाती महाराज
 

सादडी . मनुष्य जीवन बडी मुश्किल से व अच्छे कर्मो के फल से मिलता है जो दुर्लभ है अत: इहमें इसे व्यर्थ नहीं गवांना चाहिये हमें हमेशा अच्छे कर्म के साथ माता-पिता की सेवा प्राणी मात्र व देश की सेवा में लगाना चाहिये यह उद्गार शनिधाम के प्रणेता सन्त परमहंस दाती महाराज ने व्यक्त किये । वे बुद्धवार की रात बाहरली सादडी के मौकाजी बस्ति में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार के लोकापर्ण समारोह के बाद विशाल धर्म सभा को स बोधित कर रहे थे । दाती मदन महाराज ने कहा की आज ईश्वर की तलाश में मनुष्य भटक रहा है तथा वो बाहरी दुनिया में ईश्वर को खोज रहा है जब कि ईश्वर हमारे अन्दर ह्दय में समाया हुआ है अत: हमें ईश्वर प्राप्ति के लिये सद्गुरू ही हमें सही मार्ग दिखा

सकता है तथा जीते जी हमें मोक्ष का मार्ग बता सकता है मनुष्य को मरने के बाद ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती इसे जीते जी भी ईश्वर के दर्शन

हो सकते है । इससे पुर्व दाती मदन राजस्थानी का सादडी नगर प्रवेश पर बाहरली सादडी से विशाल शोभा यात्रा के साथ गाजे-बाजे के साथ उन्हे मौकाजी बस्ति अ बेडकर नगर तक लाया गया जहां राजस्थानी ने नवनिर्मित विद्याालय भवन के प्रवेश द्वार का रिब्बन काटकर लोकार्पण किया । इसके बाद एक शाम शनिदेव के नाम आयोजित भक्ति संगीत समारोह में धर्माराम एण्ड पार्टी ने भगवान शनिदेव पर आधारित कर्णप्रिय भजनो से से श्रोताओ को सरोबार कर दिया । इस अवसर पर लाल महाराज देसुरी, राकेश मेवाडा, मांगीलाल घाँची, पालिकाध्यक्ष शंकरलाल भाटी, ब्लाँक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल राठोड, विकास अधिकारी घीसाराम बामणिया, संस्थ प्रधान किस्तुर राम भदरू, निमेश कुमार, संस्कृत विद्यालय के संस्था प्रधान पप्पुराम घुसर, मालाराम चौधरी, कल्लाराम सौलंकी तथा आयोजक किकाराम रीण्डर सहित कई धर्म प्रेमी मौजुद थे ।

  
 
पीडि़त मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा
 

आलावास महिला सशक्तीकरण के तहत मिशन पूर्ण शक्ति योजना के मदर एनजीओ श्री शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता परमहंस दाती महाराज ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। वे बुधवार को आश्वासन बालग्राम में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शनिधाम रचनात्मक,समाजसेवा तथा मानवता की सेवा में हर संभव सहयोग कर कर रहा है। दाती महाराज ने कहा कि शनिधाम के दरवाजे हर समय गरीब, असहाय व निर्धन के लिए खुले हैं। उन्होंने आह्वान किया कि जहां कहीं भी गरीब व निराश्रित कन्याएं हों उन्हें शनिधाम तक पहुंचाने का सहयोग करें ताकि वह शिक्षित होकर अपना जीवन संवार सके । उन्होंने कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा है। एक शिक्षित नारी ही अपना ही नहीं बल्कि दो परिवारों का भविष्य निर्धारण कर सकती है। इस अवसर पर उन्होंने देवतरा निवासी पोनी देवी बेवा उमा राम मेघवाल को हाथ ठेला दिया। इसके साथ ही स्वरोजगार के लिए 2500 रुपए प्रदान किए। वहीं निशक्त कुमारी पंकी देवी सुपुत्री नारायण निवासी देवतरा को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम में मां श्रद्धा, मां ध्यान, मां करुणा, मां प्रेम, मां दया, रामपाल , सोनल शर्मा व राजेश शर्मा उपस्थित थे।

  
 
महिलाओं को अपने हकों के लिए जागरुक रहे : परमहंस दाती महाराज
 

मिशन पूर्ण शक्ति व मदर एन0 जी0 ओ0 श्री शनिधाम ट्रस्ट व जिला प्रशासन द्वारा  एक दिवसीय ग्राम समन्वयकों की संगोष्ठïी को आयोजन आलावास में श्री सिद्घ शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती मदन महाराज स्वामी निजस्वरुपानंद जी महाराज के सानिन्धय में गुरु कुल आश्वासन बाल ग्राम आलावास में आयोजित की गई। ग्राम समन्वयकों की विशेष संगोष्ठïी को सम्बोधित करते हुए सभी ग्राम समन्यवको को बताया कि महिला से शक्तिकरण मुहिम एवं मिशन पूर्ण शक्ति के तहत हम सभी ग्राम समन्वयको को मिलाकर महिलाओं को अपने हकों के लिए जागरुकता बनाना होगा।

भारत सदा से सनातन का स्तम्भ रहा और इस शक्ति शाली एवं गौरव पाली राष्टï्र की महिलाएं किसी भी तरह से कमजोर नहीं है जो हमें अपने कत्र्तव्यों अपने राष्टï्र प्रेम अपने आत्मबल के मजबूत और राष्टï्र को प्रगतिशील बनाना है। हमें स्वयं को जगाना होगा।

दाती ने स्वरोजगार के खोले नये आयाम

मिशन पूर्ण शक्ति के तहत मदर एन0 जी0 ओ0 श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा आज आलावास में परम पूज्य दाती महाराज के सान्निधय में शिविर आयोजित कर लगभग 2225 महिलाओं को स्वरोजगार प्रारम्भ करने के लिए 56 ग्राम पंचायतों में हर प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन हेतु 56 ग्राम पंचायत में प्रशिक्षकों की नियुक्ति किया जो कि सिलाई, कढ़ाई, बुनाई एवं अन्य गृह उद्योग एवं कुटिर उद्योगों की जानकारी एवं प्रशिक्षण् देंगें तथा 56 नए सिलाई केन्द्रों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर 10 हाथ ठेले एवं 2500 रूपये नगद राशि निसक्त व असहाय महिलाओं को की गई व दाती महाराज ने आश्वासन दिलाया कि भविष्य में इन सभी निसक्त महिलाओं के सहयोग के लिए श्री शनिधाम सदा तत्पर है।

दाती महाराज ने 56 कन्याओं का किया कन्यादान-

दाती महाराज ने 56 कन्याओं का शादी का उठाया खर्च। जिसमें सिरियारी की तीन सगी बहने संगीता, सागर एवं रेखा पुत्री श्री हेमा राम जी। बिलाड़ा मंजू पुत्री श्री ढगला राम जी, फालना शोभा पुत्री श्री जवाराम जी। मारवाड़ जन्कशन कमला पुत्री श्री मांगीलाल जी को आज शादी का समान व नगद राशि प्रदान की गयी जिसमें बिस्तर ,सिलाई मशीन, जूसर, थाली, परात, कटोरी, गैस, चुल्हा, गिलास, लोटा आदि। शादी के लिए बारातियों के भोजन की व्यवस्था। उसके लिये गेहूं, चावल, दाल, चीनी, घी, मसाले आदि भी दिये गये।

दाती गरीब कार्ड के लिए भी किया चयन-

पाली में चल रही दाती गरीब कार्ड एक अनूठी दाती महाराज की योजना जो गरीब और असहाय व गरीबी रेखा से नीच है जिन्हें आजतक सरकार से किन्हीं कारणो ंकी वजह से कोई लाभ न मिल पाया हो उसके लिए दाती महाराज ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर पाली जिले में गरीब कार्ड योजना शुरु की गई जिसमें 300 निर्धन और बेसहारा लोगो को गरीब कार्ड से जोड़ा गया है व आज इन लोगो को दवाईयां, गेहूं, कपड़े आदि का वितरण किया गया। वैसे करीब 4000 परिवार दाती गरीब कार्ड से जुड़े है जिनकी हर महीने गेहूं, कपड़़े, दवा व मासिक पेंशन की व्यवस्था की जाती है।

ग्राम समन्वयक सरकारी योजनाओं का दिलायेगी अधिकार- सोनी।

आलावास में आयोजित एक दिवसीय  ग्राम समन्वयक संगोष्ठïी में उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम समन्वयकों को सरकारी योजना एवं उनके अधिकार क्षेत्र में कार्य करना है जिनके साथ साथ महिलाओं को सरकार की ओर से दी जा रही संपूर्ण सुविधाओ ंका लाभ व योजनाओं की विस्तृत जानकारी अपने ग्राम पंचायत में हर महिलाओं का अवगत कराना है। तथा इस मौके पर जिला समन्वयक रंजना कुलश्रेष्ठï ने भी संगोष्ठïी को सम्बोधित किया व मिशन पूर्ण शक्ति व मदर एन0जी0 ओ0 श्री शनिधाम ट्रस्ट के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मां श्रद्घा ने सभी ग्राम समन्वयकों को और सभी पधारे महमानों को धन्यवाद दिया।

 

  
 
डाली की शादी का खर्चा उठाएगा शनिधाम
 
आलावास

पाली निवासी डाली देवी व उसकी बहिन ममता पुत्री स्व. घीसू लाल बंजारा की शादी शनिधाम ट्रस्ट के सहयोग से अब धूमधाम के साथ होगी। पिता का साया उठने के बाद विधवा मां ने इन बच्चियों को कठिनाइयों व अभावों के बीच पाल पोश कर बड़ा किया। मात्र चार सौ रुपए की पेंशन पर घर का खर्चा चल रहा था। डाली निशक्त होने के कारण मां को शादी व उस पर होने वाले खर्चों की चिंता थी। ऐसे में शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक महामंडलेश्वर मदन महाराज राजस्थानी ने महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत गुरुवार को आलावास गुरुकुल में इन दोनों कन्याओं के विवाह के लिए सभी सामग्री मुहैया कराई गई तो खुशी के मारे इनकी आंखें छलक आईं। दोनों कन्याओं के विवाह के लिए सभी घरेलू सामग्री, खाने का सामान, पलंग सहित अन्य सामग्री दी। इस अवसर पर गुरुकुल निदेशक मां श्रद्धा, मां ध्यान, उदयसिंह जैतावत, मोहनलाल सहित बड़ी संख्या में शनिभक्त मौजूद थे।

बाल विवाह जड़ से समाप्त करें : राजस्थानी

आश्वासन गुरुकुल बाल ग्राम आलावास में प्रवचन देते हुए महामंडलेश्वर मदन महाराज राजस्थानी ने कहा कि बाल विवाह मानव जीवन के लिए अभिशाप है। इस प्रथा को जड़ मूल से समाप्त करना जरूरी है। समय रहते इस कुरीति को नहीं रोका गया तो परिवार व समाज दोनों को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने समाज को आगाह करते हुए कहा कि समय रहते अगर हम नहीं संभले तो आने वाला समय हमें कभी माफ नहीं करेगा।
  
 
दाती महाराज ने गृहस्थी सामग्री प्रदान की
 
दूसरों की सेवा एवं पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए परिचय बन चुके महामण्डलेश्वर शनिश्चनुरागी दाती महाराज लगातार जन कल्याण की मील स्तम्भ साबित होने वाले अनुकरणीय कार्यो की श्रखंला में बुधवार को उपखण्ड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी विशाल दवे, तहसीलदार राजेश डागा, प्रधान राजेश सिंह कच्छवा, नायब तहसीलदार चिरंजीलाल व्यास, राकेश गुप्ता, भावाराम घांची, तुलसाराम, मनीष राठी, नरपत सिंह दय्या की उपस्थिति में दुदिया ग्राम के निवासी सोहनलाल की सौभाग्यवती कन्या के विवाह की सम्पूर्ण गृहस्थी की सामग्री, स्त्रीधन के रूप में प्रदान की। दाती राजस्थानी ने विवाह में खाद्य सामग्री के रूप में समस्त उपयोगी अनाज, मसाले, घी, तेल, घरेलु उपयोगी सामग्री, मिक्सी, प्रेशर कुकर, बाटी तंदुर सहित सोने-चांदी के जेवरात एवं 5 हजार की नकद राशि प्रदान की। उल्लेखनीय है कि सन्यासी दाती मदन महाराज ने पूर्व में महिला सशक्तिकरण के तहत गरीब बालिकाआें के लिए, शिक्षा, विद्यालय पोशाक, उत्तर पुस्तिकाएं, अकाल के दौरान गायों के लिए करोंड़ों रूपए का चारा, आपकी बेटी योजना के तहत अभिभावक विहिन बालिकाओ  को आर्थिक सहायता, मुक पशु-पक्षियों की सेवा निर्धन व्यक्तियों को कम्बल, छात्रों को स्वेटर सहित कई सामग्री प्रदान की जाती रही है। दाती महाराज ने लगातार सोजत क्षेत्र में नसबंदी के मेगा शिविरों में साड़ीया भी वितरित की है। दाती महाराज की ओर से गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए कई बार उपचार की व्यवस्था भी की जाती रही है। समय-समय पर रक्तदान शिविरों के अतिरिक्त गंभीर सड़क दुर्घटनाओ में दाती महाराज की ओर से आश्वासन गुरूकुल की एम्बुलेंस एवं जिले में आमजनी के दौरान शनिधाम की फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध करवाई जाती है।
  
 
आज राहत सामग्री बांटेंगे दाती
 
पाली. जिला प्रशासन के माध्यम से शनिधाम ट्रस्ट की ओर से संचालित हो रही गरीब कार्ड योजना के अंतर्गत चयनित लोगों को रविवार सुबह दस बजे कलेक्ट्रेट परिसर में राहत सामग्री बांटी जाएगी। ट्रस्ट की निदेशिका मां श्रद्धा ने बताया कि इस दौरान चयनित असहाय, वृद्ध, विकलांग महिला पुरुष तथा विधवा व परित्यक्ता को पोषाहार, पेंशन व राहत सामग्री बांटी जाएगी। इस दौरान डा. एचएम चौधरी व डा. देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम गरीब व असहाय लोगों का निशुल्क चेकअप कर उन्हें जरूरी दवाइयां भी देंगी। कार्यक्रम में शनिधाम के प्रणेता महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी तथा कलेक्टर नीरज कुमार पवन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
  
 
शनिधाम गांवों मे चलाएगा महिला सशक्तीकरण अभियान
 

 

महिलाओं की समस्याओं की जानकारी लेंगे,हाथों-हाथ समस्या निदान का होगा प्रयास,गांवों में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे, 
जिले में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने तथा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत शनिधाम ने अनूठी योजना तैयार की है। इसके तहत शनिधाम के प्रणेता व महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी हर ग्राम पंचायत पर जाकर महिलाओं से रूबरू होंगे तथा उनकी समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत रविवार को सवराड़ गांव से की जाएगी। महिला पूर्ण शक्ति मिशन के साथ मिलकर की जा रही इस शुरूआत में जरूरतमंद महिलाओं को रोजगारोन्मुखी साधन भी शनिधाम की तरफ से मुहैय्या कराया जाएगा।
ट्रस्ट की निदेशिका मां श्रद्धा ने बताया कि शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी गांव-गांव जाकर महिलाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे। गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन,अनाज तथा उनको पेंशन की मंजूरी भी मौके पर ही प्रदान की जाएगी। महिला जागरण कार्यक्रम में गांवों में महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र भी खोले जाएंगे। 
इन केंद्रों पर महिलाओं को प्रशिक्षण देने के दौरान भत्ता भी दिया जाएगा। इस दौरान गरीबों को गरीब कार्ड योजना से लाभान्वित करने के साथ उनको राहत व खाद्य सामग्री भी वितरित की जाएगी। दाती कार्यक्रम में ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ दिलाने के साथ ही अधिकाधिक पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित करेंगे। इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम भी इस दौरे में दाती महाराज के साथ रहेगी, जो गरीब लोगों का इलाज कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित करेंगी।

 

  
 
लोगों को बांटी खुशी
 
श्रीशनिधाम का एक और सार्थक प्रयास
लोगों को बांटी खुशी
सरकार की ओर से पाली के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय में नसंबदी और नलबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्रीशनिधाम ट्रस्ट की ओर से लोगों को कंबल वितरित किए गए। शिविर के दौरान श्रीशनिधाम के कार्यकर्ताओं ने लोगों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना तो लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
गौरतलब है कि श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज पाली और यहां के लोगों के कल्याण और उन्नति के लिए प्रयासरत रहते हैं। इसके लिए वह सदा अपने स्तर पर कई सार्थक प्रयास करते हैं। इसके अलावा जनकल्याण में सरकार की ओर से किए जाने वाले कार्यों में भी बढ़ चढक़र सहायता प्रदान करते हैं। दाती महाराज के प्रयास से ही पाली में दाती संकट मोचक योजना, दाती गरीब कार्ड योजना और दाती सुमंगला योजना का सफल संचालन हो रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से कई जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा आपदा और संकट की घड़ी में भी श्रीश्री शनिधाम की ओर से लोगों को राहत और सहायता सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। बता दें कि 27-28 फरवरी 2012 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय बांगड़ चिकित्सालय, पाली में आयोजित मेगा नसबंदी शिविर में 118 महिलाओं तथा 10 पुरुषों की नसबंदी की गयी। इस मौके पर मां श्रृद्धा, डॉ जी.एस.राठौड़, डॉ. के एल मण्डोरा, एडिशनल सी.एम.एच.ओ. पाली ,डॉ मोतीलाल मेवाड़ा, लालसिहं आदि ने श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज के निर्देशन में शिविर में लोगों को कंबल वितरित किए।
  
 
blankets were distributed…
 

Shree Shanidham Trust PALI, 27th, 28th Feb.’12 family planning camp in which blankets were distributed……..Two days Family Planning Camp was organized by Shree Shanidham Trust allied with Health and Medical Department in Rajasthan, at Pali. During this Mega Camp 118 ladies and 10 men underwent operation. On the same event the founder of Shree Shanidham Trust ‘ Mahamandaleshwar Daati Maharaj ’ sent blankets and Maa Sharddha distributed the blankets with her own hands. In this noble cause Dr. G. S. Rathore and Dr. K. L. Mandora Additional C. M. H. O. Pali, Dr. Motilal Mewada, Lal Singh extended their help and services.ff

  
 
24 40 कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया जा चुका है
 

दाती महाराज के सानिध्य में श्री शनिधाम ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में जन्म लेने वाली कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। गत मार्च 2011 माह में ट्रस्ट की ओर से शुरू की गई दाती सुमंगला योजना के तहत अब तक अस्पताल में 2 हजार 4 सौ 40 कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया जा चुका है। कन्या जन्म को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत बालिग होने के बाद विवाह की गई लड़की की शादी के 2 साल बाद प्रथम कन्या का जन्म होने पर ट्रस्ट की ओर से 21 सौ रुपए प्रसूता प्रोत्साहन राशि, दूसरी कन्या के जन्म पर 51 सौ रुपए प्रोत्साहन राशि, एक बधाई संदेश व मिठाई, प्रसूता के लिए साड़ी व कन्या के लिए ड्रेस दी जा रही है। ब्यावर में इस योजना का संचालन शनिधाम सेवादार परमचेतनानंद जुगल राजस्थानी, मां श्रद्धा, संजय मेहता, राजेंद्र अग्रवाल, अरुण किलावत, राजेश सिंघवी और श्याम दगदी आदि कर रहे हैं।

  
 
जरूरतमंद को दी सहायता
 
सोजत दाती महाराज राजस्थानी की ओर से जरूरतमंद परिवार की एक बेटी की शादी के लिए खाद्य सामग्री व नकद राशि देकर राहत दी। आश्वासन बाल ग्राम आलावास की निदेशिका मां श्रद्धा ने बताया कि चामडियाक निवासी एक परिवार के लोगों ने उप जिला प्रमुख भीकाराम सीरवी के माध्यम से बेटी की शादी में सहायता के लिए दाती महाराज से संपर्क किया, जिस पर मां श्रद्धा, पार्षद सीताराम टांक, सुनीता सोनी, गजेंद्र सोनी, मोतीलाल आदि की उपस्थिति में बालिका कन्या देवी बावरी व उसकी मां गवरी देवी को 5 हजार रुपए नकद के साथ ही खाद्य सामग्री दी गई।
Jpr2316153-large
  
 
Holy Saint Madan Maharaj Rajasthani
 

DAATI MAHARAJ EXTENDED HIS SPECIAL GRIEVANCE, CARE AND ATTENTION TO FAMILY OF LATE SANTOSH

Holy Saint Madan Maharaj Rajasthani, the founder of Shree Shanidham Trust consoled members of family of Santosh who died few days back in Jodhpur Hospital. She was the only earning member in her family.  She had five daughters, one husband and old in-laws. After her death family was in dire poverty. Whole family needs were getting fulfilled only by the income of Santosh.

FOR WOMEN EMPOWERMENT IN SOCIETY MANY WOMEN LIKE SANTOSH HAVE BEEN SUPPORTED BY SHREE SHANIDHAM TRUST UNDER THE RUNNING CAMPAIGN ‘MAHILA SASHAKTIKARAN’.

Shree Shanidham Trust adopted three kids of Santosh. One of six years, second of four years and third of two years. All members of her family agreed to this proposal. Daati Maharaj declared that all three kids will nurtured in Gurukul Ashwasan Bal Gram, ALAWAS. Daati Maharaj took lifelong responsibility of these three kids. In Gurukul they will get education and all expenses of their marriage will be borne by Shree Shanidham Trust.

THE CHEQUE OF FIFTY ONE THOUSAND RUPEES WAS DELIVERED TO FAMILY OF Late SANTOSH BY DAATI JI MAHARAJ---------------

Daati Ji Maharaj delivered a cheque of Fifty Thousand Rupees to in-Law Sh. Bhanwar Lal of Late Santosh. Also Trust donated house utility items, rations of rice, wheat, tea, sugar, ghee, spices and many other pulses and grains to her family.

The incidence was witnessed Haryamali Sarpanch Bheeki Devi, Mangilal, Mahendra Singh, Ranjit Singh, Mohan Lal, Chhoga Ram, Kamroo Khan, Savrar Sarpanch Kailash Malviya, Anil Sharma, Virender Punia, Om Prakash Maroo, Former Sarpanch Roop Singh, Maangi Lal Nayak, Ashok Kumar, Ramesh Kumar, Mohan Lal and any many other residents of her village.

DAATI LOVES KIDS OF WHOLE COUNTRY:

Daati Mahraj caressed the head of dead Santosh. Daati believes ‘Kids denote Divine God’. Thyself has made a resolution to help each and every helpless kid of society. In fact it’s a duty of every citizen of country to help poor and needy!

 

 

 

 

 

 

  
 
नशा नाश की जड़ : दाती
 
नशा नाश की जड़ : दाती महाराज ने धर्म चर्चा के दौरान कहा कि नशा परिवार, समाज एवं मनुष्य के पतन का कारण बनता है। नशा करने वाला परिवार कभी तरक्की नहीं कर सकता है। दाती महाराज ने नशे को नाश की जड़ बताया। इस मौके पर दाती महाराज एवं कलेक्टर पवन ने ग्रामीणों को देश, प्रदेश एवं परिवार की तरक्की के लिए बालिकाओं को पढ़ाने तथा नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। दाती महाराज ने पूरा गांव नशामुक्त होने पर गांव के विकास एवं प्रगति के लिए शनिधाम ट्रस्ट की ओर से तीन वर्ष तक एक लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही गरीब विवाह योग्य बालिकाओं की शादी के लिए हरसंभव मदद देने की बात कही। कलेक्टर पवन ने उपस्थित जनसमूह से अपने अधिकारों को पाने के लिए सजग रहने एवं बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया। इस दौरान कलेक्टर को ठाकरवास गांव की एक बालिका के शिक्षा से वंचित होने की जानकारी मिली। इस पर कलेक्टर ने परिजनों को मौके पर ही बालिका को स्कूल भेजने का संकल्प दिलाया।
  
 
दाती ने संतोष के परिवार को दिया संबल
 

शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक महामण्डलेश्वर मदन महाराज राजस्थानी ने मंगलवार को समीप के हरियामाली गांव में मृतक संतोष के परिजनों को आर्थिक सहायता व राशन सामग्री मुहैया कराई। शनि धाम ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की कड़ी में यह सहायता मुहैया कराई गई। संतोष का गत दिनों जोधपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान देहांत हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है। परिवार में वह कमाने वाली एक मात्र सदस्य थी। संतोष के परिवार में वृद्ध सास-ससुर भंवरलाल, पांच बच्चें व पति मगनाराम नायक हैं।


तीन बच्चियों को लिया गोद: मृतक संतोष की तीन पुत्रियों छह वर्ष,चार वर्ष व दो वर्ष को उन्होंने शनि धाम ट्रस्ट को सुपुर्द करने का कहा। जिस पर परिजन व ग्रामीण सहमत हो गए। दाती महाराज ने कहा कि बच्चियों की आलावास गुरुकुल में परवरिश की जाएगी। इनको गुरुकुल में पढ़ा लिखा कर शादी का खर्च भी शनि धाम ट्रस्ट उठाएगा। 

इक्यावन हजार का चेक दिया : दाती महाराज ने संतोष के ससुर भंवरलाल को इक्यावन हजार का चेक सुपुर्द किया। इसके साथ ही राशन सामग्री में गेहूं,चावल,चाय,शक्कर,घी,मिर्च मसाले सहित अन्य खाद्य सामग्री मुहैया कराई। 

यह थे मौजूद: हरियामाली सरपंच भीकी देवी,मांगीलाल,महेन्द्र सिंह,रणजीत सिंह, मोहनलाल, छोगा राम,कमरू खां, सवराड़ सरपंच कैलाश मालवीय, अनिल शर्मा, वीरेंद्र पूनिया, ओमप्रकाश मारू, पूर्व सरपंच रूपसिंह, मांगीलाल नायक, अशोक कुमार, रमेश कुमार, मोहनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी। 

बच्चों को दुलारा : दाती महाराज ने मृतक संतोष के बच्चों के सिर पर हाथ घुमा कर दुलार किया। उन्होंने कहा कि बच्चें ईश्वर का रूप हैं। दुखी व पीडि़तों की सहायता करना हर इंसान का कत्र्तव्य है।

 

BP5743-large

 

 

  
 
अजमेर में दाती गरीब कार्ड योजना
 

अजमेर.शनिदेव के उपासक दाती मदन महाराज राजस्थानी ने कहा कि श्री शनिधाम ट्रस्ट की ओर से अजमेर और आसपास के गांवों के लिए दाती गरीब कार्ड योजना चलाई जाएगी। इसकी शुरुआत वे जल्द ही करेंगे। दाती महाराज मंगलवार को अजमेर में एक धर्मसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि दाती गरीब कार्ड योजना के तहत गरीबों को चिह्न्ति कर उन्हें प्रतिमाह 10 किलो गेहूं, मेडिकल सुविधा समेत अन्य मदद की जाएगी। विकलांग को 500 रुपए महीने की पेंशन दी जाएगी। पाली जिले के प्रत्येक गांव को गरीब कार्ड योजना एवं दाती सुमंगली योजना से जोड़ा जा चुका है। जिस घर में कन्या का जन्म होता है, उन घरों में मिठाई दी जाती है। कन्या और उसकी माता के लिए वस्त्र भेजे जाते हैं। परिवार गरीब हो तो कन्या की शिक्षा और विवाह की व्यवस्था भी की जाती है। अजमेर के गरीब और असहाय लोगों को भी वे इस योजना से जोड़ना चाहते हैं। इसके लिए श्री शनि धाम ट्रस्ट ने शुरुआत कर दी है।

इन्हें दे गरीबों की सूचना

दाती महाराज ने कहा कि अजमेर की जनता से वह सहयोग चाहेंगे कि वे गरीबों की सूचना उनके ट्रस्ट सदस्यों को दे। जरूरतमंदों को हमारे से जोड़ें। अजमेर के असहाय, गरीब और गरीब विधवा महिलाओं एवं कन्या भ्रूण संरक्षण के लिए खुशाल चौरड़िया और बीके चौहान को सूचना दे सकते हैं। इसके बाद ट्रस्ट अपने सेवा कार्य तत्काल पूरे करेगा।

6,7 और 8 मई को अजमेर में

6 से 8 मई तक दाती मदन महाराज राजस्थानी अजमेर में ध्यान योग शिविर में भाग लेंगे। जन्म पत्रियां देखेंगे और ग्रहों की शांति के उपाय अजमेर शहर की जनता को बताएंगे। अपने शिष्यों को दीक्षा भी देंगे। कार्यक्रम में शरीक होने के लिए शहरवासियों को आवेदन पत्र भरकर जमा कराने होंगे।402476_281294088600967_168526906544353_786848_1875757324_n

 

  
 
Under any circumstances girls will be saved!
 

On 30th Nov’11 Shri Shanidham Trust organized an annual day celebration of Aashwasan Gurukul Baal Gram and Daati Sumangala Yojana launched to prohibit female foeticide under guiding vision of Mahamandaleshwar Daati Ji Maharaj. On this day Aashwasan Gurukul Baal Gram has completed its 12 years and Sumangala Yojana has completed one year. On this event many ministers, MP’s, administrative officers, legislators and many other representatives were present. All of them appreciated the social activities running under Shri Shanidham Trust. Large mass of women gathered to support this event.

CELEBRATION BECAME A CENTER OF ATTRACTION TO ALL……………..

CELEBRATION BEGAN WITH LIGHTING OF LAMPS. Girls of Gurukul gave warm welcome to all by singing Guru Vandana. The famous dancer group of Delhi presented Stick Dance and Blind cutting dance.

Daati Ji Maharaj interacted with mass gathered also answered to their doubts and queries regarding astrology, astronomy and planetary conjunctions. The renowned saint made India feel proud all around the world by uniting people with Science of Astrology and thanked administration and residents for giving him opportunity to serve poor people of society.

Daati Ji said, ‘ twelve years back I had kept foundation of Gurukul Aashwasan Baal Gram at my motherland Alawas, with a motive to help orphaned, unprivileged, handicapped and widows. Today every sector of society is benefitted by Aashwasan Baal Gram. My all dreams have come true! All social activities running by Shri Shanidham Trust will continue in future also.’

THIS CELEBRATION DAY BECAME A BLESSING FOR MANY POOR PEOPLE……………………………

During this event Gareeb Card was handed over to entitled nominees. Also distribution of Tri cycles to disabled and handicapped, pushcarts to make poor families independent, financial help to needy villagers was major concern of the celebration. Cheque worth one lac rupees was handed over by Daati ji Maharaj to Indira w/o Bhoor Singh Rao for his kidney operation. Financial help of twenty five thousand was extended to Widow Chhogi Devi Pukha Ram Meghwal Bhithura. Many poor people were given cash of five thousand rupees, sewing machines, wheat grains. Poor daughters received financial help for their wedding along with basic utility items for running complete house.

FORMER EDUCATION MINISTER and BHAJPA LEADER Mr. Ghanshyam Tiwari addressed the mass gathered in this event. He said, ‘All social works pursuing by Shri Shanidham Trust are for benefit of everyone. All are progressing with a motive to help needy and helpless. Daati ji Maharaj is doing a kind job by offering best education to deprived, any words sung in his appreciation will not be good enough.  He added Daati Sumangala Yojana launched in Pali region is really a boon for reducing female foeticide.’

Sh. Raghuveer Meena MP of Udaipur said, ‘ The social activities running under guiding vision of Daati JI Maharaj are praise worthy. All works by Shree Shanidham Trust including free education and prohibition on female feoticide are commendable.’

Cooperative Minister Sh. Madan Dilawar said, ‘Save Girl Child campaign by Shri Shanidham Trust is rigorously promoting in society. Coming to such occasion for good cause is revitalizing. Glancing at the kids receiving education in Gurukul is solace giving.’

Distt. Collector Neeraj K. Pawan said, ‘Sumangala Yojana is a creation of Daati JI Maharaj. It’s a matter of great joy and motivation that today it has completed one year!’

Many Dignitaries were honored on this occasion by offering  momento , Silk Shawl (Silk Trapping) and Turban. They were Former Education Minister Sh. Bhanwar Lal, States Sports Minister Sh. Maagi Lal Garasia, Former Education Minister Sh. Ghanshyam Tiwari, MP Udaipur Sh. Raghuveer Meena, MP Pali, Push Jain, Chief of Distt. Sh. Khushveer Singh, Cooperation Minister Madan Dilawar, Chief of Gau Seva Commission Sh. Rajender Singh Raj Purohit, Former Legislator Sh.Bheem Raaj Bhaati, Sojat legislature Smt. Sanjana Aangari, Legislator Sh. Kesa Ram Chaudhary, Sh. Shishu Pal Singh, Jalor Legislator Sh. Ram Laal, Cricketer Chetan Sharma, Sojat Pradhan Sh. Rajesh Singh Kachhvaha, Sh. Suparas Bhandari, Congress General Secretary Neeraj Daangi, Pali Collector Neeraj K. Pawan, Jalore Collector K.K. Gupta, DIG Jaipur HawaSingh Ghoomaria, Rtd. IAS B.L. Aarya, CMHO Pali Yudhveer Singh Rathorre, Distt. Education officer Smt. Nootan Baala Kapila, SDM Sojat Bhageerath Ram Vishnoi, Sojat Tehsildar Sh. Rajesh Daaga, Marwar Junction Pradhan Sh. Hari Om Kanwar, Pali Pradhan Smt. Shobha Saulanki, Monika Pawan.

Director of Aashwasan Baal Gram Maa Shraddha, Devotee of Daati Ji Maharaj Naresh Ozhaa, Dr. Hajari Mal, Sh. Vishnu Vyaas, Sh, Rakesh Gupta, Sh. Kishori Lal Gupta, Sh. Kewalchand Mandot, Sh. Somendra Meghwal, Sh. Ajay Chopra took part in all activities of celebration with great courage and devotion.

  
 
Vatsalaya Mela 2011
 

Shree Shanidham Trust is voluntary organization, solely keeping goal of

welfare of society trying to bring changes in economic status of country especially by providing help to poor, needy and deprived sectors. Trust is working to uplift the deprived sectors of society, majorly women and lower cast people. In this mission of Trust many other volunteers, organizations are extending help and support. By their support Shanidham Trust is perpetually meeting its goals. The founder of Trust is Shree Mahamandaleshwar Paramhans Shanicharananuragi Daati Madan Maharaj Rajasthani born in Pali, Rajasthan. Later When Shanidham Temple was established devotees started calling this saint as Daati with love and faith.

Shanidham Trust runs many social welfare programs like child education, health, women empowerment, save girl child under the benign guidelines of Daati Ji Maharaj. All this campaigns and programs hold mission of bringing equality, social development, health awareness, uplifting deprived and unprivileged in society.

Recently Many cultural activities are prusuing in Delhi. On the one hand International Trade Fair is operating in Pragati Maidan. Other hand six days Vatsalaya Fair was organized at Delhi Heart from 14th NOV’11 to 19th NOV’11. Various govt. and non govt. organizations had participated in this fair. All Poorna Shakti Units working under National Mission for Empowerment of Women Centre represented their works during this fair. All activities were organised under the guidance and direction of Smt. Rashmi Singh. Shanidham Trust presented all its campaigns concerning Save Girl Child and Women Empowerment on National Level. On the second day of fair The founder of Shree Shanidham Trust Daati Madan Maharaj met all women representing different regions leading for women empowerment. Daati enlightened the mass by elucidating Woman is precious, Woman is cause of this universe !  Every one should work for women empowerment.Spectating the quality management and organization of Smt. Rashmi Singh Daati Ji blessed her and wished a good luck in her every goal. Daati ji appreciated the works of all other organization working for consolidating role and position of woman in society. Also Mr. Neeraj K. Pawan, the Distt. Collector of Pali gave his appearance in this fare for giving moral support to women of  Pali Group. On the last day of fare Finance Minister Mr. Pranav Mukherji launched a WEB PORTAL WEBSITE. All works operating for women empowerment can be viewed on this website.

 

 

 

 

  
 
मन विचारों की गहरी खाई :परमहंस दाती महाराज
 
झाला उपवन में गत मंगलवार को श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज ने कहा कि मन विचारों की गहरी खाई है। इसमें निरंतर मंथन होता है। विचारों से परिवार बनता है और उजड़ता है इसलिए विचारों का शुद्धिकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को ज्ञान का अभिमान है, लेकिन अभिमान का ज्ञान नहीं है, यह दुख का कारण है। अभिमान का ज्ञान प्राप्त करने वाला ही सद्गुरु का शिष्य होता है, वह परम आनंद और शांति का अनुभव कर सकता है। परमात्मा मानने का नहीं जानने का विषय है, जो अगोचर रूप में हमारे भीतर मौजूद है। इसकी अनुभूति गुरु ही करवा सकता है।
उन्होंने कहा कि गुरु को शिष्य नहीं बनाता, बल्कि गुरु शिष्य का चयन करते हैं। दाती महाराज ने कहा कि दाती का सही अर्थ होता है, देने वाला। इसके लिए हर मनुष्य को अपने जीवन में बुराइयों को त्यागने तथा अच्छाइयों को अपनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने ज्ञान चर्चा से परमेश्वर की प्राप्ति, शांतचित्त, मन तथा विकारों को त्यागने जैसे कई सवालों का सटीक जवाब भी दिया। दाती ने कहा कि रामायण, गीता व भागवत की चर्चा करने तथा उनका श्रवण करने के साथ उनके उपदेशों को आत्मसात करना भी चाहिए। अपने अंहकार को मारने के लिए मन में बुरे विचारों को त्यागने का भी उन्होंने संदेश दिया। दाती ने कहा कि ईश्वर ने मनुष्य को इतना अच्छा यह शरीर दिया है। मनुष्य को अपने उस निश्चेतन्य के प्रति चैतन्य होने के लिए वे उस निज स्वरूप के दर्शन के लिए इस योनी में ही मनुष्य उस परमतत्व को पाकर मोक्ष प्राप्त कर सकता है। इसके लिए प्रभु भक्ति जरूरी है।
हीरो पायो गुरुजी थारे नाम रो गुरु वंदना के साथ शुरू कार्यक्रम में आलावास आश्रम की बालिकाओं ने दाती के मंच पर आने पर चरणों की सेवा में लगा लो गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। निहारी कार्यक्रम में दाती महाराज के महानिर्वाणी अखाड़े में महामंडलेश्वर का पटाभिषेक करने व शाही स्नान करने की प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई झलकियों को श्रद्धालु निहारते रह गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक भीमराज भाटी, शंकर भासा, जयसिंह सोकड़ा, तखतसिंह राणावत, अंबालाल वागोरिया, सोहन चंदेल, नेमीचंद तोसावरा, अजीज दर्द, पं.शंभुलाल शर्मा, पार्षद मोटू भाई व चेतन झाला सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओम आचार्य ने किया। आयोजन समिति के डॉ. एसएम चौधरी, डॉ. देवेन्द्र चौधरी व राकेश गुप्ता ने आभार जताया तथा शनिधाम की ओर से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
  
 
बालिकाएं करेंगी हवाई यात्रा
 

बालिकाएं करेंगी हवाई यात्रा
बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए इस बार प्रतिभावान छात्राओं को हवाई यात्रा कराई जाएगी। इसका पूरा खर्च शनिधाम करेगा। शनिधाम की निदेशिका मां श्रद्धा ने बताया कि दाती महाराज ने इस बारे में सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि इस बार छात्राओं को दिल्ली सहित अन्य शहरों में आने-जाने के लिए हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इनके रुकने तथा घुमाने का खर्चा भी शनिधाम की ओर से वहन किया जाएगा।

  
 
‘दाती की सेवाएं अनुकरणीय’
 

‘दाती की सेवाएं अनुकरणीय’ : इस मौके पर संबोधन देते हुए कलेक्टर नीरज कुमार पवन ने कहा कि शनिधाम के प्रणेता दाती महाराज की समाज व मानव सेवा के लिए किए गए कार्य अनुकरणीय है। बेटी बचाने के लिए उनके द्वारा जो प्रयास किए गए है उनसे कन्या भ्रूण हत्या में भी काफी कमी आई है। महिलाओं के संबलीकरण के लिए भी काफी प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने प्रशासन को दाती से मिलने वाले सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया।

  
 
छह सौ से जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री मिली
 

शनिधाम ट्रस्ट ने बांटी जरूरतमंदों में राहत
पाली गरीब कार्ड योजना के तहत रविवार को जब छह सौ से अधिक जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री मिली तो उनके चेहरों पर मुस्कुराहट छा गई। लाभान्वित होने वाले लोगों का कहना था कि इस योजना ने उनको जीवन जीने के लिए संबल दिया है। इस मौके पर कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। हर माह की तरह इस माह भी गरीब कार्ड योजना के तहत गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए कलेक्ट्रेट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से ही जरूरतमंद लोगों का कलेक्ट्रेट पर पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। 11 बजे तक तो कलेक्ट्रेट परिसर इनसे अट सा गया। कलेक्टर नीरज कुमार पवन ने छह सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार पवन, एसडीएम खान मोहम्मद खान, आलावास बालग्राम की निदेशिका मां श्रद्धा, डॉ. एचएम चौधरी, डॉ. देवेंद्र चौधरी, राकेश गुप्ता, मोतीलाल मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

  
 
शनिधाम ने बांटी राहत
 

पाली  दाती गरीब कार्ड योजना के तहत रविवार को जब छह सौ से अधिक जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री मिली तो उनके चेहरों पर मुस्कुराहट छा गई। लाभान्वित होने वाले लोगों का कहना था कि इस योजना ने उनको जीवन जीने के लिए संबल दिया है। इस मौके पर शनिधाम ट्रस्ट की मां श्रद्धा समेत कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। हर माह की तरह इस माह भी दाती  गरीब कार्ड योजना के तहत गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए कलेक्ट्रेट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से ही जरूरतमंद लोगों का कलेक्ट्रेट पर पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। 11 बजे तक तो कलेक्ट्रेट परिसर इनसे अट सा गया। कलेक्टर नीरज कुमार पवन ने छह सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान मां श्रद्धा, डॉ. एचएम चौधरी, डॉ. देवेंद्र चौधरी, सोहन चंदेल, अंबालाल वागोरिया, राकेश गुप्ता,मोतीलाल मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।